24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में फिलहाल बर्ड फ्लू का खतरा नहीं

राज्य के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम और पशु संसाधन विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन कर आश्वस्त किया कि राज्य में बर्ड फ्लू को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.

संवाददाता, कोलकाता

राज्य में बर्ड फ्लू से दो बच्चों के संक्रमित होने की बात सामने आयी है. इसके मद्देनजर गुरुवार को राज्य के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम और पशु संसाधन विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन कर आश्वस्त किया कि राज्य में बर्ड फ्लू को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि जनवरी और फरवरी के बीच कोलकाता और मालदा जिले के दो बच्चे बर्ड फ्लू से पीड़ित हुए थे. लेकिन लंबी चिकित्सा के बाद अब दोनों स्वस्थ हैं. कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से लौटा ढाई साल का बच्चा फरवरी के अंतिम सप्ताह में एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस (बर्ड फ्लू) से संक्रमित पाया गया था. वहीं, मालदा जिले के कालियाचक इलाके में चार साल का एक बच्चा इस इन्फ्लूएंजा की चपेट में आ चुका है. बच्चे को बुखार और पेट दर्द की शिकायत पर 26 जनवरी को मालदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. यहां एक माह तक उसका इलाज चला. मार्च में उसे कोलकाता स्थित नील रतन सरकार (एनआरएस) मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहां बच्चे की सभी तरह की जांच की गयी. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर बच्चे का सैंपल पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी को भेजा गया. रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. इसके बाद मार्च एवं अप्रैल महीने में दोनों बच्चों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजा गया था. दोनों बच्चों के संपर्क में आये किसी भी अन्य व्यक्ति के शरीर में कोई वायरस नहीं पाया गया है. इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी के अध्ययन में भी मामलों में कोई वृद्धि नहीं दिखी है. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि पोल्ट्री पक्षी जैसे मुर्गे- मुर्गियों की जांच की गयी है. राज्य के किसी जिले में मुर्गे और मुर्गियों में किसी तरह की बीमारी नहीं देखी गयी है. राज्य पशुपालन विभाग इस पर कड़ी नजर रख रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें