26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज विधानसभा परिसर में हो सकता है हंगामा

तृणमूल विधायक दे रहे हैं धरना भाजपा भी धरना-प्रदर्शन पर अड़ी

तृणमूल विधायक दे रहे हैं धरना भाजपा भी धरना-प्रदर्शन पर अड़ी कोलकाता. तृणमूल और भाजपा के अलग-अलग कार्यक्रमों को लेकर सोमवार को विधानसभा परिसर में हंगामा होने के आसार हैं. तृणमूल जहां अपना धरना कार्यक्रम जारी रखेगी, वहीं भाजपा कूचबिहार के माथाभांगा में पार्टी की महिला कार्यकर्ता की पिटाई के मामले में धरना-प्रदर्शन करेगी. धरना की अनुमति के लिए भाजपा ने विधानसभा के सचिव को पत्र भेज अनुमति मांगी थी, लेकिन सचिव ने आवेदन खारिज कर दिया. इसके बावजूद भाजपा राजनीतिक कार्यक्रम करने पर अड़ी है. बता दें कि अब भी नवनिर्वाचित विधायक शायंतिका बनर्जी और रेयात हुसैन सरकार का शपथ ग्रहण नहीं हुआ है. राज्यपाल पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए दोनों विधायक विधानसभा परिसर में आंबेडकर की मूर्ति के नीचे धरना दे रहे हैं. उन्हें समर्थन देने के लिए राज्य के मंत्री-विधायक लगातार धरनास्थल पर पहुंच रहे हैं. उधर, कूचबिहार में जिस तरह से भाजपा की समर्थक पीटा गया और उसे निर्वस्त्र घुमाया गया, उसे लेकर भाजपा लगातार हमलावर है. विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने साफ कहा कि माथाभांगा की घटना के विरोध में विधानसभा परिसर में ही भाजपा की महिला विधायक धरना देंगी. सचिव ने इसके लिए अनुमति नहीं दी है, फिर भी हमलोग अपना कार्यक्रम करेंगे. ताकि लोगों को ममता बनर्जी की सच्चाई का पता चल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें