घटना की हो सीबीआइ जांच : सजल घोष
आरजी कर अस्पताल में पुलिस व जूनियर डॉक्टरों में झड़प
आरजी कर अस्पताल में पुलिस व जूनियर डॉक्टरों में झड़प कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला जूनियर डॉक्टर की मौत को लेकर अस्पताल परिसर में पुलिस और प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों की झड़प हुई. आरोप है कि परिजनों की गैरमौजूदगी में डॉक्टर का शव चोरी करने की कोशिश की जा रही थी. घटना पर पर्दा डालने के आरोप को लेकर पुलिस के साथ छात्रों की झड़प हुई. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सेमिनार हॉल में शुक्रवार सुबह युवा डॉक्टर का शव मिलने के बाद से अस्पताल परिसर तनाव देखा जा रहा है. जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गये हैं. शुक्रवार दोपहर वाम छात्र युवा संगठन के सदस्य मीनाक्षी मुखर्जी के नेतृत्व में अस्पताल परिसर में जुटे. मीनाक्षी का दावा है कि उन्होंने पुलिस से बार-बार मृतका के परिजनों से बात करने का अनुरोध किया. लेकिन पुलिस ने उस अनुरोध को स्वीकार नहीं किया. बाद में मीनाक्षी ने परिवार से फोन पर संपर्क किया. इससे वामपंथी छात्र युवा संगठन के सदस्य भड़क उठे. वे पुलिस को घेरकर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान झड़पें भी हुईं. न्याय की मांग को लेकर नारे लगने लगे. हालांकि, जूनियर डॉक्टर के शव को उसके माता-पिता के साथ पुलिस सुरक्षा में अस्पताल से बाहर ले जाया गया. उधर, झड़प की घटना के बाद शुक्रवार रात से ही अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी. सजल ने किया प्रदर्शन शुक्रवार को अस्पताल परिसर में भाजपा पार्षद सजल घोष भी पहुंचे. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने घटना की सीबीआइ से जांच कराने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है