डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या की हो सीबीआइ जांच

आरजी कर अस्पताल की घटना पर वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि महानगर में महिला डॉक्टर की कथित दुष्कर्म के बाद हत्या की सीबीआइ जांच हो.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 2:23 AM

संवाददाता, कोलकाता

आरजी कर अस्पताल की घटना पर वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि महानगर में महिला डॉक्टर की कथित दुष्कर्म के बाद हत्या की सीबीआइ जांच हो. उन्होंने बंगाल में महिलाओं के खिलाफ लगातार हो रहे अपराध की घटनाओं और उन पर ममता बनर्जी सरकार के रवैये की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि बंगाल में जो हो रहा है, वह सरकारी आतंक का खौफनाक सच है. ममता बनर्जी के राज में यह क्या हो रहा है?

एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार किया गया, दरिंदगी की हद कर दी गयी. वहां इस मामले की जांच के लिए जो कमेटी बनायी गयी है, उसमें तृणमूल के समर्थकों को भी शामिल किया गया है. वहां पर निष्पक्ष जांच होगी, इसमें संदेह है. इसलिए भाजपा यह मांग करती है कि इस मामले की सीबीआइ से जांच करायी जाये. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को क्या एक मृत महिला डॉक्टर को भी न्याय दिलाने में भी कोई दिक्कत है ? उन्हें यह कहना चाहिए कि उन्हें सीबीआइ जांच से कोई दिक्कत नहीं है.

रविशंकर ने मृत डॉक्टर को लेकर कहीं जा रही बातों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उनके बारे में जिस तरह की बात कही जा रही है, उन सब बातों का क्या मतलब है ? एक महिला डॉक्टर जिनके साथ दरिंदगी की गयी, उनके बारे में इस तरह की बातें कहने का क्या मतलब है? उन्होंने कहा, यह एक गंभीर मामला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version