रेखा के खारीडांगा पहुंचने पर जमकर हुआ हंगामा

उत्तर 24 परगना के बशीरहाट से भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा मंगलवार को चुनाव प्रचार करने खारीडांगा इलाके में पहुंचीं, जहां भारी हंगामा हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | May 1, 2024 12:37 AM

– भाजपा प्रत्याशी से धक्का-मुक्की व पार्टी समर्थकों पर किया गया हमला

बशीरहाट. उत्तर 24 परगना के बशीरहाट से भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा मंगलवार को चुनाव प्रचार करने खारीडांगा इलाके में पहुंचीं, जहां भारी हंगामा हुआ. आरोप है कि भाजपा के पीड़ित कार्यकर्ताओं से मिलने जा रहीं रेखा पात्रा को घेर कर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और गो बैक के नारे लगाये. इस दौरान रेखा पात्रा से धक्का-मुक्की की गयी और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले किये गये. जानकारी के मुताबिक, घटना की शुरुआत सोमवार को हुई. रेखा पात्रा के समर्थन में किये गये दीवार लेखन को रंग डालकर नष्ट कर दिया गया था. आरोप है कि विरोध करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर स्थानीय तृणमूल पंचायत प्रधान समीर बाछार एवं उनके समर्थकों ने हमला कर दिया था. मंगलवार को रेखा पात्रा इलाके में चुनाव प्रचार करने पहुंचीं, तो घायल पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिलने जाने लगीं. उनके खारीडांगा पहुंचते ही हंगामा शुरू हो गया. उन्हें घेर कर इलाके के कुछ लोगों ने प्रदर्शन शुरू किया. गो बैक के नारे लगाने लगे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बहस होने लगी. कुछ ही देर में धक्का-मुक्की शुरू हो गयी. पेड़ की टहनियां फेंक कर रेखा पात्रा की गाड़ी को रोका गया. किसी तरह से वह इलाके से निकलीं. इसके बाद भाजपा समर्थकों ने थाने में जाकर शिकायत की. फिर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बशीरहाट-टाकी रोड पर प्रदर्शन किया.

इधर, भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा ने आरोप लगाया है कि चुनाव प्रचार के दौरान अचानक तृणमूल समर्थकों ने हमला कर दिया. उन्हें धक्का दिया गया. जब वह चली गयीं, तो वहां कुछ भाजपा समर्थकों पर फिर हमला किया गया. उनकी गाड़ी पर पथराव भी किया गया. यह सब तृणमूल के पंचायत प्रधान समीर बाछार और उनके समर्थकों ने किया है. भाजपा नेता अर्चना मजूमदार ने भी कहा कि हमला व प्रदर्शन करनेवाले ग्रामीण नहीं, बल्कि तृणमूल के लोग थे. तृणमूल समझ गयी है कि रेखा जीत रही हैं इसलिए उसके समर्थक डर से ऐसा कर रहे हैं.

इधर, संदेशखाली के तृणमूल विधायक सुकुमार महता ने भाजपा के आरोपों को बेबुनियाद बताया. उनका कहना है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कार्यकर्ताओं की पिटाई की है. भाजपा चुनाव से पहले इलाके का माहौल खराब करना चाहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version