अतिक्रमण की जद में दुर्गापुर का बेनाचिटी बाजार
आबादी के लिहाज से घना है इलाका, जहां बाजार खुलते ही सड़कों के किनारे लग जाती हैं दुकानें
दुर्गापुर.
राज्य में इन दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान ने जोर पकड़ रखा है.अतिक्रमण हटाने और बाजार को जाम मुक्त कराने के लिए शहर के बेनाचिटी बाजार इलाके में मंगलवार को प्रशासन की ओर से माइकिंग की गई. इस दिन माइकिंग कर बेनाचिती बाजार के सड़क के दोनों किनारे फूटपाथ पर दुकान लगा कर अतिक्रण करने वालो को चेताया गया.उन्हें सड़क पर बने नाली तक दूकान लगाने का निर्देश दिया गया है.उन्हें तीन दिन की मोहलत दी गई.इधर प्रशासन के इस पहल से दुकानदारो में हडकंप मच गया है. हालांकि अभी वे वेट एंड वॉच की मुद्रा में है.अतिक्रमण बना समस्या
बाजार में अतिक्रमण हर व्यक्ति के लिए समस्या बन गया है. यह स्थिति अधिकारियों के संज्ञान में भी है. लेकिन अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने अभी तक कोई रणनीति नहीं बनाई है. अतिक्रमण करने वालों ने राहगीरों के चलने वाली फुटपाथ पर भी कब्जा कर लिए है. जिससे सडक़ धीमे-धीमे सिकुड़ती जा रही है.सडक़ किनारे जगह-जगह बड़े दुकानदारों ने फुटपाथ पर कब्जा जमा लिया है. जिससे सडक़ संकरी हो गई है. इससे आए दिन सडक़ों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. बाजार के अधिकतर दुकानदार अपनी दुकान की सीमा से बाहर भी सामान रखे है.वही फुटपाथ पर अवैध रूप से लगायें गए ठेले, रेहड़ी, चश्मा और कपड़ा आदि चलती फिरती दुकान सजने के कारण लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. जिसका खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ता है. इससे सडक़ों पर पैदल चलने वाले फुटपाथ पर पैर रखने की जगह नहीं बची होती है.बताया गया है कि नगर प्रशासन ने कई साल से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की है. जिससे बाजार की सडक़ो पर अतिक्रमण बना हुआ है.जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
ई-रिक्शा की बढ़ती संख्या से बदतर हुए हालात
अतिक्रमण के साथ साथ बाजार में ई-रिक्शा (टोटो) की संख्या में बढ़ोतरी होने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. रोजाना बाजार में टोटो के कारण जाम लगना आम बात हो गई है. जाम में फंसकर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.शहर में हर तरफ टोटो ही सड़कों पर दौड़ती नजर आती है. टोटो के खड़े होने का कोई स्थान निर्धारित न होने के कारण सड़कों के किनारे खड़ी रहतीं हैं. प्रशासन की तरफ से टोटो के लिए अभी तक कोई स्थान निर्धारित नहीं किया गया, जिसके कारण जाम की स्थिति बनी रहती है.
क्या कहते हैं दुकानदार
इस बाबत बाजार के दूकानदार मनोज अग्रवाल का कहना है की दुकानदारों को फूटपाथ छोड़ कर दूकान लगाने की आवश्यकता है.रेहड़ी वालो को भी एडजस्ट करने की जरुरत है. उन्होंने कहा की इन दिनों सबसे अधिक जाम की समस्या टोटो से हो रही है.टोटो के कारण हमेशा जाम लग जाती है.
अशोक बंसल
ने कहा की सबसे अधिक खराब स्थिति उत्तर पल्ली,शालबगान इलाके की है.अतिक्रमण के साथ साथ पार्किंग नहीं होने से बेनाचिटी बाजार में जाम की स्थिति बन जाती है.वही टोटो भी खाज में खुजली का काम कर रहा है.पवन गुटगुटिया
ने कहा कि बेनाचिटी बाजार एक बिज़नेस हब है.इलाके में एक मल्टी लेबल पार्किंग की आवश्यकता है. पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण इलाके में जाम की स्थिति हो जाती है.अतिक्रमण भी एक समस्या है.संजय अग्रवाल
ने कहा कि बेनाचिटी बाजार को जाम मुक्त रखना हम सब की प्राथमिकता होनी चाहिए.दुकानदारो को प्रसासन के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान करने की जरूरत है.एडवोकेट विजय गुप्ता
ने कहा कि चेंबर हमेशा से प्रशासन के साथ रहा है. जाम की समस्या पर कई बार प्रशासन का ध्यान खींचा गया है. हॉकर्स को लेकर नियम बनाने की जरूरत है. वहीं, टोटो को सिस्टेमेटिक ढंग से चलाने पर जोर दिया जाना चाहिए. पार्किंग की समुचित व्यवस्था भी होनी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है