जो पहले ही एक्शन होता, तो जयंत आज जायंट नहीं बनता : मोहम्मद सलीम

शनिवार को माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम यहां के गिरजापाड़ा स्थित सीटू से संबद्ध बर्न्स यूनियन कार्यालय पहुंचे, जहां पर स्थानीय कैडरों के साथ बैठक की. उसके बाद मोहम्मद सलीम ने राज्य की स्थिति पर अपनी बेबाक राय रखी. कहा कि आज जयंत सिंह को लेकर राज्य में इतनी हलचल मची हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 9:52 PM

रानीगंज.

शनिवार को माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम यहां के गिरजापाड़ा स्थित सीटू से संबद्ध बर्न्स यूनियन कार्यालय पहुंचे, जहां पर स्थानीय कैडरों के साथ बैठक की. उसके बाद मोहम्मद सलीम ने राज्य की स्थिति पर अपनी बेबाक राय रखी. कहा कि आज जयंत सिंह को लेकर राज्य में इतनी हलचल मची हुई है. लेकिन घटना के बाद ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाता, तो आज जयंत सिंह, जायंट सिंह नहीं बन पाता. माकपा के राज्य सचिव ने आगे कहा कि ममता बनर्जी जब पहली बार वर्ष 2011 में राज्य की मुख्यमंत्री बनी थीं, तब कोलकाता के भवानीपुर थाने की पुलिस ने दो मुजरिमों को गिरफ्तार किया था. मुख्यमंत्री बनने के बाद ममता खुद भवानीपुर थाने गयीं और दोनों मुजरिमों को छुड़ा लिया था. उसी का परिणाम है कि आज राज्य में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं. पश्चिम बंगाल मुजरिमों-अपराधियों का मुक्तांचल बन गया है. उनके मुताबिक तृणमूल सुप्रीमो एक बार जो बात कह देती हैं, वही तृणमूल का हर व्यक्ति दोहराता-तिहराता रहता है. मुख्यमंत्री के सलाहकार पर तंज कसते हुए मोहम्मद सलीम ने कहा कि सरकारी खर्च पर पार्टी का काम कर रहे महानुभाव का वीडियो वायरल हो रहा है. इससे पता चलता है कि प्रशासन व पार्टी एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं. सलीम के अनुसार यहां पर तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में जो अपराधी या बाहुबली काम करते हैं, उनके खिलाफ तब तक कार्रवाई नहीं होती, जब तक विपक्ष हंगामा नहीं करता अथवा, मीडिया में नहीं आता. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में वो व्यक्ति सिर्फ तृणमूल का वोट बढ़ाने का काम कर रहा है.

मुंबई में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की शादी में ममता के शरीक होने पर सलीम ने कहा कि यह तो होना ही था. भले ही वह पूंजीपतियों के विरोध की बात करती हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि इलेक्टोरल बॉन्ड या चुनावी चंदे में तृणमूल ने भी इन्हीं पूंजीपतियों से रुपये लिये हैं. इसलिए ममता बनर्जी को तो मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में जाना ही था. आज अंबानी परिवार के बेटे की शादी को लेकर जो कुछ देश में हो रहा है, वो हमारे जैसे गरीब देश के लिए शर्म की बात है. आज जहां लोगों के पास रोजगार नहीं है, करोड़ों लोग दो वक्त की रोटी से वंचित हैं, महंगाई से आम आदमी की कमर टूट गयी है, ऐसे में एक रईस व्यापारी के बेटे की शादी में हजारों करोड़ रुपये पानी जैसे बहाये जा रहे हैं. विदेशों से कलाकारों को बुला कर करोड़ों रुपये खर्चे गये हैं और उनसे प्रदर्शन कराया जा रहा है. भारत के कई नेता भी वहां जाकर आनंद मना रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version