विष्णुपुर : स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम के साथ नहीं हुई किसी तरह की छेड़छाड़

उन्होंने स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से छेड़छाड़ की आशंका जतायी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 1:17 AM

कोलकाता. भाजपा के सांसद सौमित्र खां ने विष्णुपुर निर्वाचन क्षेत्र में एक स्ट्रांगरूम में ईवीएम के साथ छेड़छाड़ किये जाने का आरोप लगाया था. उन्होंने स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से छेड़छाड़ की आशंका जतायी थी. 2014 से विष्णुपुर लोकसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे सौमित्र खां ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को पत्र लिखा है, पर सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) ने विष्णुपुर के सांसद व भाजपा उम्मीदवार के इन आरोपों को ठुकरा दिया है. मंगलवार को सीइओ कार्यालय के विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि भाजपा नेता सौमित्र खां की शिकायत मिलते ही सीइओ कार्यालय द्वारा इसकी जांच करायी गयी है. बांकुड़ा जिले के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) ने भाजपा, तृणमूल, माकपा सहित विभिन्न दलों के उम्मीदवारों के साथ स्ट्रांग रूम का दौरा किया, पर जांच में कहीं किसी तरह की गड़बड़ी नहीं मिली. स्ट्रांग रूम के शील भी नहीं तोड़े गये हैं. बताया कि गया है कि इस मामले में बांकुड़ा जिला के डीएम व एसपी की रिपोर्ट सीइओ कार्यालय को मिल गयी है. सीइओ ने यह रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंप दी है. आगे इस पर चुनाव आयोग को निर्णय लेना है. ज्ञात हो कि चुनाव आयोग से हस्तक्षेप का आग्रह करते हुए भारतीय जनता पार्टी के सांसद सौमित्र खां ने सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को एक पत्र लिखा और आरोप लगाया कि एक स्ट्रांग रूम में सेंध लगायी गयी है. सीईसी राजीव कुमार को लिखे एक पत्र में अपनी चिंताओं को उजागर करते हुए 2014 से विष्णुपुर लोकसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले सौमित्र खां ने दावा किया कि राज्य पुलिस अधिकारी स्ट्रांग रूम की सबसे भीतरी परिधि में मौजूद थे, जो चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version