वोट नहीं देने पर घर में की चोरी गांव छोड़ने का भी दिया फरमान

घर में घुस कर चोरों ने आराम से चोरी की. चोरी के बाद जाते-जाते चोरों ने बिस्तर पर एक पत्र भी रख दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 1:15 AM

संवाददाता, कोलकाता

घर में घुस कर चोरों ने आराम से चोरी की. चोरी के बाद जाते-जाते चोरों ने बिस्तर पर एक पत्र भी रख दिया. पत्र में चोरी करने की वजह और फरमान भी लिखा हुआ था, जिसे पढ़कर घर वाले दहशत में आकर पुलिस की शरण में पहुंच गये. घटना जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी मागुरमारी दो ग्राम पंचात के दक्षिण आलता गांव की है. चोरों ने चुनाव में दूसरे को वोट देने के आरोप में नवदंपती को घर व गांव हमेशा छोड़ कर जाने का फरमान दिया. नहीं मानने पर जान गंवाने की धमकी भी दी. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. परिवार के सदस्यों का कहना है कि वे घर के मुख्य द्वार पर ताला लगा कर सोये हुए थे. सुबह ताला सही सलामत था, लेकिन घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. आलमारी का लाॅकर टूटा हुआ था, जहां से चोर नगद रुपये के साथ एक भरी सोने के गहने लेकर फरार हुए. जाते-जाते बिस्तर पर चोरों ने एक पत्र भी रख दिया था. पत्र में लिखा था कि चुनाव में हमें वोट नहीं देने की यह सजा है. हमलोग पार्टी के लड़के हैं. आपको जान से मार देंगे. बात नहीं माने, तो सबको खत्म कर देंगे. हमलोग जेल रिटर्न हैं. यदि परिवार को बचाना चाहते हैं, तो बेटे व बहू को गांव से हमेशा के लिए बाहर भेज दो. नहीं तो जान से हाथ धोना होगा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version