Loading election data...

बीसीजीसीएल के गठन से इसीएल क्षेत्र में भी रोजगार सृजन का मिलेगा अवसर

भेल के साथ मिल कर कोल इंडिया ने किया नयी अनुषंगी इकाई का गठन, नयी इकाई में कोल इंडिया की हिस्सेदारी 51 फीसदी और भेल की होगी 49 फीसदी

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 9:28 PM

आसनसोल.

कोयला खनन के साथ-साथ रसायन कारोबार के क्षेत्र में भी अपनी पकड़ को मजबूत बनाने के उद्देश्य से कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचइएल-भेल) के साथ मिलकर नयी अनुषंगी इकाई, भारत कोल गैसीफिकेशन एंड केमिकल्स लिमिटेड (बीसीजीसीएल) के गठन को लेकर इसीएल में उत्साह का माहौल है. अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (बीएमएस) के कार्यकारी अध्यक्ष जयनाथ चौबे ने कहा कि सीआइएल की नौवीं अनुषंगी इकाई के रूप में बीसीजीसीएल का गठन होने से इसीएल के क्षेत्रों के रोजगार सृजन का नया अवसर मिलेगा. कोयले से रसायन कारोबार शुरू करने के कार्य को लेकर सर्वे शुरू होगा. इसीएल इलाके में भी इसका कार्य होने की संभावना है. कोल इंडिया ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रसर होगी, इसका फायदा सभी अनुषंगी इकाइयों को होगा. यह एक ऐतिहासिक पहल है.गौरतलब है कि 26 मार्च 2024 को सीआइएल की 463वीं बोर्ड मीटिंग के अनुमोदन के आधार पर 21 मई 2024 को बीसीजीसीएल अनुषंगी कम्पनी का निगमन किया गया. सीआइएल ने कोयले से रसायन व्यवसाय शुरू करने को लेकर फरवरी माह में ही बीएचइएल के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किया था. दोनों संस्थाओं के इस संयुक्त उद्यम के गठन को नीति आयोग और निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग की मंजूरी भी मिल गयी है. बीसीजीसीएल का गठन कोयले से रसायन व्यवसाय के लिए मध्यवर्ती उत्पादों के रूप में अमोनिया, नाइट्रिक एसिड और अंतिम उत्पाद के रूप में अमोनियम नाइट्रेट के उत्पादन करने के लिए किया गया है.इससे संबंधित आदेश मंगलवार को सीआइएल के कंपनी सचिव बीपी दुबे ने जारी किया. जिसमें कहा गया है कि अनुषंगी कंपनी में 51 फीसदी हिस्सेदारी सीआइएल की और 49 फीसदी हिस्सेदारी बीएचइएल की होगी. कंपनी की वर्तमान अधिकृत शेयर पूंजी 11 करोड़ रुपये और चुकता पूंजी एक लाख रुपये है. सीआइएल के अधीन सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टिट्यूट लिमिटेड (सीएमपीडीआइएल), ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (इसीएल), भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल), सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल), महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल), नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल), साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसइसीएल) और वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल), ये आठ अनुषंगी कंपनियां हैं. इसके साथ नॉर्थ ईस्टर्न कोलफील्ड्स (एनइसी) है, जिसका संचालन सीआइएल करती है. अब नौवीं अनुषंगी इकाई के रूप में बीसीजीसीएल का गठन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version