शुक्रवार को निगम में खटाल मालिकों के साथ होगी बैठक

कोलकाता में जलजमाव की समस्या दूर करने की कवायद

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 1:40 AM

कोलकाता. महानगर में मानसून के प्रभाव से पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है. रविवार तक मौसम का ऐसा ही मिजाज रहेगा. मानसून के दौरान कोलकाता में जलजमाव की समस्या पैदा ना हो, इसके लिए कोलकाता नगर निगम तैयारियों में जुटा हुआ है. नगर निगम सिचाईं विभाग के साथ पहले ही बैठक कर चुका है. अब शुक्रवार को निगम, खटाल मालिकों के साथ बैठक करेगा. निगम के सीवरेज व ड्रेनेज विभाग के मेयर परिषद के सदस्य तारक सिंह के नेतृत्व में यह बैठक होगी. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार अपराह्न चार बजे यह बैठक होगी. बैठक में दक्षिण 24 परगना के महेशतला नगरपालिका के विभिन्न खटाल मालिकों को बुलाया गया है. जानकारी के अनुसार, कोलकाता के 133 व 134 सह कुछ अन्य वार्डों के सीवरेज का पानी दक्षिण 24 परगना के महेशतला स्थित निगम के संतोषपुर पंपिंग स्टेशन के माध्यम से मनिखली खाल तक पहुंचता है. लेकिन महेशतला स्थित खटालों की वजह से संतोषपुर पंपिंग स्टेशन और मनिखली खाल में गाद अधिक जम रहे हैं. ऐसे में निगम को बार-बार ड्रेजिंग करनी पड़ती है, क्योंकि खटालों के गोबर को सीवरेज में डाल दिया जाता है, जिससे बारिश में संतोषपुर पंपिंग स्टेशन और मनिखली खाल गंदगी से भर जा रहे हैं, जिससे उक्त वार्डों में जल जमाव की समस्या देखी जाती है. ऐसे में महेशतला के खटालों की स्थिति को जानने के लिए यह बैठक बुलायी गयी है. बता दें कि महेशतला नगरपालिका के 10 नंबर वार्ड के पार्षद के साथ मंगलवार को निगम के मेयर परिषद के सदस्य सदस्य तारक सिंह ने एक बैठक की, जहां खटाल मालिकों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version