एनबीयू की मेरिट लिस्ट के प्रकाशन में होगा विलंब
नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी (एनबीयू) ने अपने पांच वर्षीय एकीकृत बीए-एलएलबी पाठ्यक्रम की मेरिट लिस्ट के प्रकाशन को टालने की जानकारी दी है.
कोलकाता. नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी (एनबीयू) ने अपने पांच वर्षीय एकीकृत बीए-एलएलबी पाठ्यक्रम की मेरिट लिस्ट के प्रकाशन को टालने की जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक, प्रोविजनल मेरिट लिस्ट का प्रकाशन इस महीने की 30 तारीख को होना था. इसके अगले ही दिन यानी 31 मई को फर्स्ट मेरिट लिस्ट के प्रकाशन की तैयारी थी. पर अब इन तिथियों में बदलाव की बात कही गयी है. बताया गया है कि अब इनका प्रकाशन अस्थायी तरीके से आगामी चार जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. विश्वविद्यालय ने मेरिट लिस्ट प्रकाशन में विलंब से होनेवाली असुविधा के लिए खेद जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है