डॉक्टर्स डे पर रहेगी आधे दिन की छुट्टी
राज्य सरकार ने की घोषणा
राज्य सरकार ने की घोषणा कोलकाता. राज्य के मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र राय की जयंती और पुण्यतिथि को डॉक्टर्स डे के रूप में भी मनाया जाता है. राज्य सरकार ने इस अवसर पर आधे दिन की छुट्टी देने का फैसला किया है. राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज पंत द्वारा छुट्टी का निर्देश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि एक जुलाई अर्थात सोमवार को डॉक्टर्स डे के दिन राज्य सरकार के सभी सरकारी कार्यालयों में दोपहर दो बजे तक ही कामकाज होगा. यह राज्य सरकार के सभी कार्यालयों, शिक्षण संस्थान, निकाय सहित अन्य बोर्डों के कार्यालयों में लागू होगा. उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ बिधान चंद्र राय को आधुनिक बंगाल का निर्माता कहा जाता है. वह एक प्रसिद्ध चिकित्सक भी थे. उनके कार्यकाल में ही चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना, दुर्गापुर, विधाननगर व कल्याणी शहर विकसित हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है