हॉकर हटाने पर होगा आंदोलन : विधायक

रेलवे प्रशासन द्वारा बार-बार हॉकरों को अपनी दुकान हटाने को लेकर नोटिस दिया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 1:43 AM

बैरकपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा बार-बार हॉकरों को अपनी दुकान हटाने को लेकर नोटिस दिया जा रहा है. इसके विरोध में आइएनटीटीयूसी ने बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है. दमदम-बैरकपुर सांगठनिक जिला अध्यक्ष व जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम ने रेलवे प्रशासन को कड़े शब्दों में कहा कि आरपीएफ को लेकर लाखों हॉकरों के हटाया नहीं जा सकता. पिछले 40-50 वर्षों से सभी स्टेशन पर जूता पॉलिस कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. अब उन्हें हटने के लिए कहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिना पुनर्वास के उन्हें हटाया नहीं जा सकता है. अगर ऐसा किया जाता है, तो हम आंदोलन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version