24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर दोस्त ने भेजा पार्सल छुड़ाने के नाम पर ठगा गयी

दुर्गापुर की युवती से साइबर क्राइम के शातिरों ने लूटे 10 लाख रुपये

आसनसोल.

साइबर अपराधी हर किसी को अपने निशाने पर रखे हुए हैं. किसी न किसी प्रकार वे अपने झांसे में फंसा कर लोगों को आसानी से लूट रहे हैं. दुर्गापुर एटीएस थाना क्षेत्र के विधाननगर इलाके की एक युवती को साइबर ठगों ने अजीब तरह से 10,03,010 लाख रुपये का चूना लगा दिया. इसकी शिकायत उन्होंने नेशनल साइबरक्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर की. शिकायत के आधार पर एडीपीसी साइबर क्राइम थाना में केस नंबर 32/24 में आइपीसी की धारा 419/420/406/120बी के तहत मामला दर्ज हुआ है. गौरतलब है कि साइबर अपराधी हर पल अपने शिकार की तलाश में अपनी गतिविधि जारी रखे हुए हैं. इन्हें रोकने का एकमात्र तरीका लोगों का जागरूक होना है. पुलिस और विभिन्न वित्तीय से संस्थाओं द्वारा लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके बावजूद यह अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. विधाननगर इलाके की युवती के साथ अजीबो गरीब तरीके से ठगी हुआ. उसने अपनी शिकायत में बताया कि एक मैट्रिमोनियल साइट बेटरहाफ पर दिसंबर 2021 में उनका आदित्य हरमन नामक एक युवक के परिचय हुआ. आदित्य ने खुद को डॉक्टर बताया. दोनों के बीच कॉलिंग एप जहगी (1096880098) पर बात होती थी. 14 फरवरी 2024 को युवती को 7085234087 और 7085342420 से कॉल आया और एक मेल आईडी से आदित्य द्वारा भेजे गये एक पार्सल को छुड़ाने के लिए पैसे भेजने का निर्देश दिया गया. विश्वास में आकर युवती ने उस ग्राहक औपचारिता के निर्देशानुसार 10,03,010 रुपये भेज दिए. उसके बाद उसे अहसास हुआ कि वह ठगी की शिकार हो गयी है. जिसकी शिकायत तुरंत उसने एनसीआरपी में की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें