जालसाजी करनेवाले गिरोह के 11 सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा

शहर के कसबा इलाके में एक ठिकाने पर फर्जी कॉल सेंटर खोलकर एक नकली वेबसाइट के जरिये विभिन्न लोगों को मोटी रकम ऋण दिलाने के नाम पर उनसे मोटी रकम ठगने के मामले में पुलिस ने एक गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनमें चार महिलाएं एवं सात पुरुष शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 9:55 PM

कोलकाता.

शहर के कसबा इलाके में एक ठिकाने पर फर्जी कॉल सेंटर खोलकर एक नकली वेबसाइट के जरिये विभिन्न लोगों को मोटी रकम ऋण दिलाने के नाम पर उनसे मोटी रकम ठगने के मामले में पुलिस ने एक गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनमें चार महिलाएं एवं सात पुरुष शामिल हैं. इनके नाम राना वर्धन (33) जयंत दास (30), सौरभ हल्दार (25), राजीव दास (35), दीपज्योति सरदार (25), शुभोदीप आड्डो (19), स्वपन गायेन (22) शंपा सरकार (39), आजरा आफताब (24), मीना देवी (24) और पायल कौर (21) हैं. मंगलवार को सभी को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उन्हें 10 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस सूत्र बताते हैं कि अवैध कॉल सेंटर खोलकर लोगों को फोन कर यह गिरोह उन्हें बिना किसी कागजात के मोटी रकम ऋण देने का आश्वासन देकर फर्जी वेबसाइट में लोन के लिए आवेदन करवाते थे. इस प्रलोभन में फंसनेवाले लोगों से प्रोसेसिंग फीस के अलावा अन्य तरह की फीस के तौर पर मोटी रकम ठग लेते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version