इस आम चुनाव से प. बंंगाल में होगा बड़ा बदलाव :अमित शाह
पश्चिम बंगाल की जनता इस बार भाजपा के विकास के साथ खड़ी होकर उसे वोट देगी. राज्य की भ्रष्ट सरकार को बंगाल की सत्ता से हटाने की इस आम चुनाव से शुरुआत होगी. इस बार के आम चुनाव से बंगाल में बड़ा बदलाव आयेगा.
प्रतिनिधि, बीरभूम
गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बीरभूम संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी देवतनु भट्टाचार्य के समर्थन में रामपुरहाट की चुनावी सभा से राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ हुंकार भरी. गरजते हुए कहा कि घुसपैठ, भ्रष्टाचार व गुंडागर्दी से तंग पश्चिम बंगाल की जनता इस बार भाजपा के विकास के साथ खड़ी होकर उसे वोट देगी. राज्य की भ्रष्ट सरकार को बंगाल की सत्ता से हटाने की इस आम चुनाव से शुरुआत होगी. इस बार के आम चुनाव से बंगाल में बड़ा बदलाव आयेगा.
शाह ने जोर दिया कि बंगाल की जनता इस बार 30 से ज्यादा सीटें देकर भाजपा के विकास को आगे बढ़ायेगाी. बंगाल को तृणमूल के तुष्टीकरण व भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के लिए यहां की सत्ता में भाजपा को लाना जरूरी है. शाह के मुताबिक बंगाल में विधि-व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. अराजकता व्याप्त है. यहां तानाशाही सरकार चल रही है. इस सरकार के खिलाफ बंगाल की जनता एकजुट हो चुकी है. शाह ने जोर दिया कि इस लोकसभा चुनाव से बंगाल में बड़ा बदलाव आयेगा. देश व बंगाल की जनता को तय करना है कि वो परिवार-राज चाहती है या रामराज. भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए राज्य सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है, लेकिन यदि नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाना है, तो भाजपा के प्रत्याशी को वोट देना होगा. चुनावी सभा के मंच से शाह ने कांग्रेस, माकपा व अन्य दलों के खिलाफ भी हुंकार भरी.
कहा कि 70 वर्षों से इन लोगों ने यूपी के अयोध्या में राममंदिर का निर्माण रोके रखा. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महज पांच वर्षो में जो वादा किया था, उसे पूरा करते हुए भव्य राममंदिर बनवा दिया. भूमि पूजन व प्राण प्रतिष्ठा कर जय श्रीराम कर दिया. देश की जनता चाहती थी कि अयोध्या में राम मंदिर बने और ऐसा मोदी ने कर दिखयाा. शाह के मुताबिक भाजपा के सियासी विरोधी, घुसपैठियों से डरते हैं. कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने के मुद्दे को उठाते हुए शाह ने इसका श्रेय प्रधानमंत्री को दिया. राज्य की सत्ताधारी तृणमूल की मुखिया को आड़े हाथ लेते हुए शाह ने कहा, “दीदी नहीं चाहती थीं कि कश्मीर से धारा 370 हटे. पर बंगाल की जनता की भावनाओं को भी देखते हुए इस धारा को हटा दिया गया.
पांच अगस्त 2019 को नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को हटा कर कश्मीर को सदा के लिए भारत का अखंड हिस्सा बना दिया. मोदी ने 10 वर्षो में देश के गरीबों के लिए सैकड़ों कल्याणकारी कार्य किये. बंगाल में भी मुफ्त का आटा-चावल केंद्र से भेजा जाता है. देश के 12 करोड़ लोगों के घरों में मोदी ने शौचालय बनवाये हैं, चार करोड़ गरीबों को घर दिये हैं, 10 करोड़ लोगों को मुफ्त गैस सिलिंडर दिया है, 14 करोड़ लोगों के घरों में नल से जल पहुंचाया है. लेकिन ये दीदी (ममता बनर्जी) मोदी जी के विकासमूलक कार्यों को बंगाल में नहीं पहुंचने देतीं. उनके चलते बंगाल की जनता केंद्रीय योजनाओं के लाभ से वंचित है. यदि इन योजनाओं को बंगाल में लाना है, तो यहां की जनता को सजग होना होगा. शाह ने अपील की कि आप लोग बंगाल से 30 सीटें दीजिए, ताकि आप सबका पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में हो पाये.
शाह ने कहा कि दीदी व भतीजा दोनों ही भाजपा से डरे हुए हैं. हालत यह है कि हमारे नेताओं के प्रचार में आने पर होटल व वाहन तक बुक नहीं करने देते. ऐसी गुंडागर्दी बंगाल में चल रही है. बंगाल में भाजपाई डरनेवाले नहीं हैं.
इस बार दीदी व उनके भतीजे की विदाई सुनिश्चित है. शाह ने 2021 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल के गुंडों की हिंसा में मरे भाजपाइयों के नाम गिनाये. कहा कि जिन-जिन लोगों ने हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या की है, हमारी सरकार बनने के बाद उन्हें पाताल से भी ढूंढ कर सजा दी जायेगी. चुनावी सभा के मंच पर दिग्गज भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी, देवतनु भट्टाचार्य व अन्य जिला स्तर के नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है