कोलकाता की ये इंटीरियर डिजाइनर का देशी अंदाज में कोरोना से बचाव का दिया गया संदेश रहा है वायरल

सोशल मीडिया पर कोलकाता की ऋतु तिवारी का ठेंठ गंवई अंदाज में दिया गया वीडियो और गंवई भाषा और माहौल में लोगों को कोरोना के खिलाफ दिया जा रहा संदेश लोगों को खूब भा रहा है.

By Sameer Oraon | April 13, 2020 11:22 AM

कोलकाता : कोरोना से निपटने के लिए लोग विभिन्न तरह से लोगों को जागरूक कर रहे हैं. मजाकिया टीकटॉक बना रहा है तो कोई लोगों को इससे निपटने की नसीहत दे रहा है. तो कई लोग सोशल मीडिया पर ऑनलाइन चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं.

कुल मिलाकर जो जहां हैं जिस हाल में है लॉकडाउन का सदुपयोग लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करने में लगा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर कोलकाता की ऋतु तिवारी का ठेंठ गंवई अंदाज में दिया गया वीडियो और गंवई भाषा और माहौल में लोगों को कोरोना के खिलाफ दिया जा रहा संदेश लोगों को खूब भा रहा है.

देखते ही देखते ऋतु का वीडियो कोलकाता के टॉप टेन वायरल विडियो में शामिल हो गया है. बिहार के छपरा जिले के जलालपुर गांव की रहने वाली ऋतु कोलकाता में स्थापित इंटीरियर डिजाइनर हैं. इसके अलावा वह महिला एक्टीविस्ट के रूप में भी काफी मशहूर हैं. कविता लेखन और नाटक वगैरह में रुचि रखने वाली ऋतु ने देशी अंदाज में सुती साड़ी पहनकर छत पर बरी (बड़ी) बनाते हुए लोगों को गंवई अंदाज में चार मिनट के वीडियो संदेश में कोरोना कैसे होता है, इसको कैसे रोका जा सकता है. लॉकडाउन का पालन क्यों करना चाहिए और लॉकडाउन के दौरान कैसे समय का सदुपयोग करते हुए अन्य कार्य किया जा सके यह सब गंवई अंदाज में बता रही है. उनका यह विडियो अभी तक लाखों लोगों ने देखा और शेयर भी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version