डेंगू रोधी मुहिम : रघुनाथपुर के 13 वार्डों में छोड़ी गयीं हजारों गप्पी मछलियां
तालाबों, जलाशयों, नालों में छोड़ी गयीं मछलियां चट करेंगी लार्वा
पुरुलिया. डेंगू व मलेरिया का प्रकोप जिले में बढ़ता जा रहा है. दोनों रोगों से बचने के लिए नगरपालिका की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही जगह-जगह जलीय स्थलों जैसे तालाब, झील, अन्य जलाशय, नालों आदि में गप्पी मछलियां छोड़ी जा रही हैं, जो डेंगू व मलेरिया पैदा करनेवाले मच्छरों के लार्वा को चट कर जायेंगी. इस बीच, रघुनाथपुर नगरपालिका के 13 वार्डों में करीब 56000 गप्पी मछलियां छोड़ी गयी हैं. सोमवार को रघुनाथपुर नगरपालिका के अध्यक्ष तरुणी बाउरी ने बताया कि डेंगू रोधी अभियान के तहत राज्य के शहरी विकास मंत्रालय के सहयोग से रघुनाथपुर नगरपालिका के भी सभी वार्डों के तालाब, नालों व अन्य जलीय स्थलों पर गप्पी मछलियां छोड़ी जा रही हैं. पहले दौर में अब तक शहर में 56000 गप्पी मछलियां छोड़ी गयी हैं. जल्द ही इसका दूसरा दौर चलेगा, जिसमें और भी गप्पी मछलियां नालेों व जलाशयों में छोड़ी जायेंगी. पालिका अध्यक्ष ने दावा किया कि रघुनाथपुर में अभी एक भी डेंगू या मलेरिया का मामला सामने नहीं आया है. विभिन्न इलाकों में मच्छरमार कीटनाशक व धुएं का छिड़काव किया जा रहा है. सोमवार को कार्यक्रम में तरुणी बाउरी के अलावा उपाध्यक्ष सपना चक्रवर्ती व सभी वार्डों के पार्षद उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है