मजदूरी बढ़ाने को दुर्गापुर नगर निगम के हजारों सफाईकर्मी आंदोलन पर

आसनसोल नगर निगम के जोड़ीदारों जैसी मजदूरी चाहते हैं डीएमसी के सफाईकर्मी

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 12:53 AM

दुर्गापुर. शहर के सिटी सेंटर स्थित नगर निगम मुख्यालय के बाहर इंटक समर्थित डीएमसी कैजुअल सफाईकर्मी यूनियन के बैनर तले दैनिक मजदूरी बढ़ाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. निगम के सफाईकर्मी सोमवार से अपना काम बंद कर तीन दिनों के आंदोलन पर चले गये. इससे पहले दिन ही सोमवार को शहर में जहां-तहां जंजाल फैलने लगा. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मजदूरी आसनसोल नगर निगम के सफाईकर्मियों की मजदूरी के समान नहीं हो जाती, उनका आंदोलन जारी रहेगा. हर दिन सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक धरना प्रदर्शन किया जायेगा. पहले दिन आंदोलन में निगम के हजारों सफाईकर्मी शामिल हुए. मालूम रहे कि दुर्गापुर नगर निगम के अधीन काम करनेवाले सफाईकर्मियों ने यूनियन के बैनर तले आठ दिन पहले अपनी मजदूरी में असमानता का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था. निगम प्रशासन से आठ दिनों के अंदर अपना दैनिक पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग की थी. सोमवार से तीन दिनों तक धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गयी थी. सोमवार को आठ दिन पूरा होने पर यूनियन के बैनर तले फिर प्रदर्शन शुरू कर दिया गया. उस दौरान यूनियन के सचिव सुभाष साहा ने कहा कि दुर्गापुर नगर निगम के अधीन काम करनेवाले सफाईकर्मियों की मजदूरी और आसनसोल नगर निगम के सफाईकर्मियों की मजदूरी में काफी असमानता है.

मालूम रहे कि दुर्गापुर निगम के 43 वार्डों में करीब 2400 सफाईकर्मी काम करते हैं. जिन्हें 202 रुपये की दैनिक मजदूरी दी जाती है. जबकि आसनसोल में काम करनेवाले सफाईकर्मियों को इस मद में रोज 347 रुपये मिलते हैं. एक ही जिला में दो नगर निगमों के सफाईकर्मियों की मजदूरी में इतना बड़ा फर्क क्यों हैं. दुर्गापुर नगर निगम के सफाईकर्मियों को आसनसोल के जोड़ीदारों जैसी ही मजदूरी देनी होगी, अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा. कहा कि यह असमानता दूर करने के लिए यूनियन की ओर से एक वर्ष से आंदोलन शुरू किया गया था. लेकिन आज तक सफाईकर्मियों का पारिश्रमिक नहीं बढ़ाया गया है. इसके अलावा सफाईकर्मी कई अन्य सुविधाओं से भी वंचित हैं. उन्हें ईएसआइ, पीएफ की सुविधा नहीं मिलती है. नालों में काम करनेवाले कर्मचारियों को ड्रेस भी देने में निगम प्रशासन कोताही बरतता है.

उकसाये जा रहे सफाईकर्मी : अनिंदिता मुखर्जी

दुर्गापुर नगर निगम की प्रशासक अनिंदिता मुखर्जी ने कहा कि ऐसे कामकाज बंद कर धरना देना गलत है. मसलों का हल बातचीत से सकता है. सफाईकर्मियों को साजिशन प्रदर्शन करने को उकसाया जा रहा है. उनकी कुछ मांगें न्यायसंगत नहीं हैं. फिर भी कुछ मांगें पूरी करने का प्रयास किया गया था. सभी जानते हैं कि पिछली बार अपील किये जाने पर शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने ठेकाकर्मियों का पारिश्रमिक 100 रुपये से बढ़ा कर 202 रुपये कर दिया था. अब यहां के सफाईकर्मी आसनसोल नगर निगम के सफाईकर्मियों के जैसा 347 रुपये का पारिश्रमिक चाहते हैं. इस मुद्दे पर सफाईकर्मियों संग बोरो कार्यालय में कई दफा बैठक हुई है. बार-बार उन्हें समझाया गया है कि ऐसे सफाई कार्य बंद ना करें. जो भी समस्या है, उस पर बात करें. यह भी शिकायत मिली है कि जगह-जगह निगम के कूड़ेदान को प्रदर्शनकारी हताशा में तोड़ रहे हैं. इससे निगम को क्षति हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version