कोलकाता एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी में नहीं मिला कोई संदिग्ध सामान

लकाता एयरपोर्ट के अधिकारियों को शुक्रवार को एक ईमेल मिला, जिसमें परिसर के अलग-अलग स्थानों पर बम लगाये जाने की धमकी दी गयी

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 1:27 AM

कोलकाता. कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारियों को शुक्रवार को एक ईमेल मिला, जिसमें परिसर के अलग-अलग स्थानों पर बम लगाये जाने की धमकी दी गयी. ईमेल प्राप्त होने के बाद हवाई अड्डे पर तलाशी अभियान चलाया गया. हालांकि जांच के बाद अधिकारियों ने बताया कि दोपहर 12.55 बजे बमों के फटने की धमकी वाला ईमेल झूठा निकला. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के हवाई अड्डा खंड की पुलिस उपायुक्त ऐश्वर्या सागर ने बताया कि ईमेल मिलने के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएससीबीआइए) की सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान चलाया. हालांकि कोई संदिग्ध सामान नहीं मिलने पर सुरक्षाकर्मियों ने इसे झूठी सूचना करार दिया. अधिकारियों ने बताया कि ईमेल के स्रोत और भेजने वाले का पता लगाने के लिए हवाईअड्डा अधिकारी, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) और विधाननगर पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version