पुरुलिया.
तृणमूल कांग्रेस के बाहुबली नेता प्रतुल चंद्र महतो की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके नाम सुभाष महतो, सुखेन महतो व शैलेंद्र महतो बताये गये हैं. बताया गया है कि झारखंड की ओर से आ रहे वाहन में सवार युवकों ने तृणमूल नेता व जिला परिषद के सदस्य प्रतुल चंद्र महतो पर हमला कर दिया था. इसमें घायल नेता को तुरंत बड़ाबाजार प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. रविवार देर रात हुई इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया. ध्यान रहे कि पुरुलिया जिला परिषद के तृणमूल सदस्य अतुल चंद्र महतो (54) और प्रभावशाली नेता प्रतुल चंद्र महतो इससे पहले इसी प्रखंड के युवा अध्यक्ष रह चुके हैं. उसके बाद पंचायत समिति के सभापति भी रह चुके हैं. रविवार रात अपने चौपहिया वाहन से बड़ाबाजार इलाके में दवा लेने के बाद प्रतुल अपने घर रेयडीबेराद लौट रहे थे, तभी बड़ाबाजार थाना क्षेत्र के काशबहल गांव के पास झारखंड की ओर से आ रहा वाहन उनके रास्ते में आ गया. रास्ता संकरा होने से कौन पहले जायेगा, किसे पास होने को साइड दिया जाये, इसे लेकर उस गाड़ी में सवार लोगों से प्रतुल की बहस होने लगी. तभी विवाद बढ़ने पर उस वाहन के युवकों ने पहले प्रतुल से चालक को उतारा. फिर प्रतुल भी उतर गये. अनबन बढ़ने पर आरोपी युवकों ने चालक के बाद प्रतुल पर भी हमला कर दिया. इसमें प्रतुल महतो बुरी तरह घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस उन्हें बड़ाबाजार प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र ले गयी. वहां डॉक्टरों ने प्रतुल को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में भारी पुलिस बल वहां पहुंचा. इस घटना के बाद पुलिस ने झारखंड के ओर से आये वाहन में सवार तीनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक युवक मौके से भाग गया. पुलिस ने गिरफ्तार सुभाष व सुखेन महतो को भाई बताया है. ये लोग झारखंड के सरायकेला के कदमा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जबकि अन्य आरोपी शैलेंद्र महतो झारखंड के पूर्व सिंहभूम के नारायणी थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. मामले की छानबीन में पुलिस लग गयी है. इस घटना को तृणमूल जिलाध्यक्ष सोमेन बेलथोड़िया ने हत्या का मामला बताया है. इस बाबत थाने में शिकायत भी की है. सोमवार को तीनों आरोपियों को पुरुलिया जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुरुलिया मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है