होम में अशांति फैलाने के मामले में तीन गिरफ्तार

रुवार को चंदननगर के होम में अशांति फैलाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 12:38 AM

होम के अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का आरोप, आरोपी फरार

प्रतिनिधि, हुगली

गुरुवार को चंदननगर के होम में अशांति फैलाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके नाम बुद्धदेव दास (36), मालती हांसदा (37) और शर्मिला फूलमाली (30) हैं. गौरतलब है कि चंदननगर प्रवर्तक सेवा निकेतन होम में गुरुवार अभिभावकों की बैठक में भारी अशांति हुई थी. होम के अध्यक्ष परिमल बंद्योपाध्याय पर होम की दूसरी इमारत के एक आवासी के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है, जिसकी जिला समाज कल्याण विभाग और बाल संरक्षण समिति ने थाने में शिकायत की है. घटना के बाद अध्यक्ष परिमल फरार हैं.

जानकारी के अनुसार, घटना के बाद गुरुवार को अभिभावकों की बैठक बुलाकर उन्हें लड़कियों को घर ले जाने के लिए कहा गया. लेकिन अभिभावक राजी नहीं हुए. उनकी मांग थी कि अध्यक्ष को वापस लाया जाय और छात्राएं होम में ही रहें. इसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारी, जो होम में गये थे, उन्हें रोककर प्रदर्शन शुरू हो गया. पुलिस जब उन्हें बचाने गयी, तो झड़प शुरू हो गयी. पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की गयी. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कई घायल हो गये.

होम को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं इस मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version