पुलिस ने हाइजैक हुए वाहन के साथ एक अन्य ट्रक भी बरामद किया है कोलकाता. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने चाय पत्तियों से लदे एक ट्रक को हाइजैक करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें मुख्य आरोपी का नाम इंद्रजीत सिंह है. जानकारी के मुताबिक, बारासात के निवेदिता पल्ली मेन रोड इलाके के निवासी ट्रक मालिक प्रतीक दत्ता ने एयरपोर्ट थाने में शिकायत दर्ज करायी कि चाय पत्तियों से लदे उनके ट्रक को इंद्रजीत सिंह और उसके लोगों ने मिलकर हाइजैक कर लिया है. शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच करते हुए पुलिस ने इंद्रजीत सिंह समेत तीन को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, ट्रक मालिक ने इंद्रजीत और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी कि उक्त ट्रक गत नौ अप्रैल को एक सब ब्रोकर इंद्रजीत सिंह के साथ सिलीगुड़ी से खिदिरपुर के लिए रवाना हुआ था. गत 16 अप्रैल को ट्रक ड्राइवर, हेल्पर और सब ब्रोकर इंद्रजीत सिंह के साथ बीटी कॉलेज मोड़ पर पहुंचा और रात के करीब दो बजे सहारा ब्रिज पार करने के बाद एयरपोर्ट की ओर जेसोर रोड पर बीटी कॉलेज के नजदीक उक्त इंद्रजीत सिंह ने ड्राइवर से वाहन रोकने के लिए कहा. वह धुबालिया के एक होटल में आये कुछ लोगों के साथ कुछ बात करने का हवाला देकर ट्रक को राेका. ट्रक के ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी. इस बीच, तीन से चार मिनट के अंदर ही एक सफेद मारुति में कुछ अज्ञात लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने ड्राइवर और हेल्पर को ट्रक से उतार कर मारुति कार में बैठाया और दूसरे रास्ते से बजबज की ओर निकल गये. इधर, लोडेड ट्रक इग्निशन चाबी के साथ मौके पर ही खड़ा था, आरोप है कि बाद में इंद्रजीत सिंह ने ट्रक को वहां से अज्ञात स्थान पर ले गया. जांच में पुलिस ने हाइजैक हुए ट्रक के साथ-साथ एक अन्य ट्रक भी बरामद किया है. उसे भी हाइजैक किया गया था. पुलिस का कहना है कि ये लोग डिलीवरी के लिए सब एजेंट के नाम पर लोड किये गये ट्रकों को हाइजैक करते हैं और फिर ट्रक समेत उसका सामान बेच देते हैं. उनके पास से कुछ जाली आइडी कार्ड आदि भी जब्त किये गये हैं. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है