हथियार तस्करी के मामले में गोबरडांगा से तीन गिरफ्तार
हथियारों की तस्करी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बारासात. उत्तर 24 परगना जिले के गोबरडांगा थाना अंतर्गत हैदरपुर इलाके से हथियारों की तस्करी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम परवेज मंडल (20), सहीदुल मंडल (23) और शाहनवाज मंडल (35) बताये गये हैं. इनके पास से दो रिवॉल्वर और एक कारतूस बरामद हुआ है. रविवार रात को पुलिस ने परवेज को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ के बाद दो और लोगों को दबोचा गया. तीनों गोबरडांगा थाना अंतर्गत रघुनाथपुर के अलग-अलग क्षेत्र के निवासी हैं. प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि तीनों हथियारों की तस्करी से जुड़े हैं. पुलिस इनके गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है