कोलकाता. न्यू मार्केट के एक होटल से बांग्लादेशी टूरिस्ट गाइड का पर्स चुराने के आरोप में पुलिस ने एक टूरिस्ट गाइड समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम श्रेयस साहा (18), गोपाल दे (26) और उमेश शर्मा उर्फ चंदन (38) बताये गये हैं. तीनों दक्षिण कोलकाता के टॉलीगंज इलाके के निवासी बताये गये हैं. पुलिस के मुताबिक उनके होटल में ठहरे एक बांग्लादेशी नागरिक का पर्स चोरी हो गया था. उन्होंने इसकी शिकायत की, जिसमें बताया की पर्स में 100 यूएस डॉलर, 10 पाउंड और 18000 इंडियन रुपये के अलावा कुछ बैंक का क्रेडिट कार्ड और बांग्लादेशी कागजात मौजूद थे. पुलिस ने शिकायत पर मामले की जांच की और होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की मदद से आरोपी टूरिस्ट गाइड की शिनाख्त की. इसके बाद पहले श्रेयस साहा नामक टूरिस्ट गाइड को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ के बाद अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों के कब्जे से चोरी हुए कुछ रुपये और डॉलर बरामद कर लिये गये हैं. तीनों को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर 10 जून तक जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है