2.48 करोड़ के सोने के बिस्कुट संग तीन गिरफ्तार
मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से सोने के 30 बिस्कुट जब्त किये गये हैं.
कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत आठवीं बटालियन के जवानों ने नदिया स्थित भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे इलाके में सोने की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया. मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से सोने के 30 बिस्कुट जब्त किये गये हैं. सोने के बिस्कुटों का वजन करीब 3.4 किलोग्राम है. इसकी कीमत 2.48 करोड़ रुपये आंकी गयी है. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को बल के इंटेलिजेंस विभाग की ओर से सूचना मिली थी कि सीमा चौकी बोर्नबेड़िया इलाके से कुछ सामानों की तस्करी हो सकती है. सूचना के आधार पर बीएसएफ के जवानों ने उक्त सीमा चौकी के अंतर्गत आने वाले कुलगाछी गांव व उसके आसपास के इलाकों में निगरानी और बढ़ा दी. इसी बीच, बीएसएफ के जवानों ने भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दो मोटरसाइकिलों व एक वैन में सवार तीन लोगों को देखा. वे आपस में कुछ सामानों का आदान-प्रदान कर रहे थे, तभी बीएसएफ ने उन्हें दबोच लिया. उनके कब्जे से सोने के 30 बिस्कुट मिले. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सोना व अन्य सामानों की तस्करी के लिए डिलीवरी करने का काम करते हैं. सोने के बिस्कुटों को उत्तर 24 परगना के बनगांव में एक व्यक्ति को देना था. हालांकि, उसके पहले ही वे पकड़ लिये गये. आरोपियों और जब्त सोने के बिस्कुटों को डीआरआइ, कोलकाता को सौंप दिया गया है. बीएसएफ के डीआइजी एके आर्य ने बल के कर्मियों द्वारा सफल अभियान पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की. उन्होंने तस्करी की गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए बीएसएफ की प्रतिबद्धता पर जोर दिया. इसके साथ ही उन्होंने सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों से आग्रह किया कि वे सोने की तस्करी से संबंधित किसी भी जानकारी की सूचना बीएसएफ के सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर 14419 या व्हाट्सएप मैसेज या वॉयस मैसेज के जरिये 9903472227 पर दें. ठोस जानकारी के लिए उचित इनाम दिया जायेगा, साथ ही सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है