साइबर ठगी से जुड़े तीन अपराधी गिरफ्तार

मंगलवार की शाम को छापेमारी के दौरान इस्माइल इलाके से जामुरिया के डोबराना गांव के बिनोद पात्र, जामताड़ा के नारायणपुर के पतरोडीह के प्रद्युम्न यादव और संतोष यादव को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 1:36 AM

बर्नपुर. हीरापुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस्माइल इलाके के एक बंद पड़े मकान में छापेमारी कर साइबर ठगी से जुड़े तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर आसनसोल जिला कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ तथा और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए पांच दिनों की रिमांड की अपील की. अदालत ने चार दिनों की रिमांड मंजूर कर तीनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया. बताया जाता है कि गिरफ्तार एक आरोपी विनोद पात्र के दुर्गापुर के एक मित्र का इस्माइल इलाके में घर खाली था. बिनोद ने अपने कुछ दोस्तो को ठहराने के लिए मकान की चाबी ली थी. दो दिनों से बिनोद और उसके दो साथी उस मकान में अपना साइबर अपराध का कार्य कर रहे थे. स्थानीय लोगों ने उस घर में तीन अजनबी लोगों की आवाजाही को देखते हुए इसकी सूचना हीरापुर थाना पुलिस को दी. मंगलवार की शाम को छापेमारी के दौरान इस्माइल इलाके से जामुरिया के डोबराना गांव के बिनोद पात्र, जामताड़ा के नारायणपुर के पतरोडीह के प्रद्युम्न यादव और संतोष यादव को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से 1,03,000 रुपये नकद, नौ क्रेडिट/डेबिट कार्ड, आठ मोबाइल फोन, एक टीवीएस अपाची एमसी आदि बरामद किया गया. पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आइपीसी की धारा 379, 419, 420, 465,467, 468, 120 बी, 34 के तहत मामला दर्ज किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version