पुरुलिया. शनिवार शाम अचानक तेज आंधी और बारिश होने के कारण जिला के कई हिस्सों में कई पेड़ टूट गये. कई मकानों के छत उड़ गये. इसके साथ-साथ बिजली गिरने से तीन की मौत हो गयी. जिले के बाड़ाबाजार थाना क्षेत्र के बानजोड़ा गांव में एक पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए कुछ युवक खड़े थे. इसी दौरान बिजली गिरने से ये तीनों घायल हो गये. इन तीनों को तुरंत पुरुलिया देवेन महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने इन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इनके नाम रूपक रजवार (18) श्रीचरण कर्मकार (16) तथा सूरत प्रसाद (40 ) बताये हैं. ये तीनों ही बानजोरा गांव के रहने वाले थे. रविवार को तीनों शवों का पोस्टमार्टम पुरुलिया देवेन महतो गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में किया गया. इसके अलावा इस दिन तेज आंधी और बारिश होने के कारण बलरामपुर थाना क्षेत्र के नामसोल तथा अघोयबाड़ी गांव का आइसीडीएस सेंटर का छत उड़ गया. इसके अलावा खैराड़ी गांव में मिट्टी के एक मकान पर पेड़ गिर जाने से यह मकान पूरी तरह से टूट गया. इसी इलाके में कई स्थानों पर तेज आंधी होने के कारण बिजली के खंभे भी टूट गये. जिससे पूरे इलाके में बिजली बंद हो गयी. हालांकि प्रशासन को इस बात की जानकारी मिलते ही तुरंत राहत कार्य आरंभ कर दिया गया. शनिवार तेज आंधी और बारिश के कारण लंबे समय से पूरुलिया जिले में बढ़ता तापमान एक झटके में काफी कम हो गया. लोगों ने गर्मी से छुटकारा पाते हुए राहत की सांस ली. लेकिन रविवार सुबह से फिर एक बार तेज गर्मी के कारण जिले के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है