बच्चा चोर होने के संदेह में तीन की सामूहिक पिटाई

बर पाकर मौके पर पहुंची एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने उत्तेजित भीड़ से बचाकर घायल तीनों को अस्पताल पहुंचाया है. उनकी हालत गंभीर है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 12:36 AM

कोलकाता. विधाननगर नगर निगम के छह नंबर वार्ड अंतर्गत सरदारपाड़ा इलाके में बच्चा चोर होने के संदेह तीन लोगों की सामूहिक पिटाई करने का मामला सामने आया है. खबर पाकर मौके पर पहुंची एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने उत्तेजित भीड़ से बचाकर घायल तीनों को अस्पताल पहुंचाया है. उनकी हालत गंभीर है. घायलों में एक बुजुर्ग भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक, ये लोग एक पता ढूंढ़ रहे थे, इसी दौरान उक्त इलाके में चले गये थे. लोगों ने तीनों को बच्चा चोर होने के संदेह में पिटाई कर दी. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी लोगों की नोकझोंक हुई. पुलिस की गाड़ी में भी लोगों ने धक्का दिया. किसी तरह से पुलिस ने तीनों को बचाकर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस का कहना है कि ऐसे अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मालूम रहे कि अब तक ऐसी कई घटनाएं हो गई है. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी घटनाएं नहीं थम रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version