सेप्टिक टैंक में दम घुटने से किशोर सहित तीन लोगों की हो गयी मौत
सेप्टिक टैंक में छिपा रखा था शराब बनाने का कच्चा माल
खड़गपुर .पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा थाना अंतर्गत चकराधाबल्लभ गांव में एक सेप्टिक टैंक में घुसे तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी. मृतकों में एक किशोर था. मृतकों की पहचान श्रीरामपुर गांव निवासी सूजन सोरेन (15), चकराधाबल्लभ गांव निवासी बद्रीनाथ हेम्ब्रम (60) और बापी बास्के (45) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, इलाके में खुलेआम अवैध शराब का कारोबार होता है. मृतकों का परिवार भी इस कारोबार में शामिल है. पुलिस और आबकारी विभाग की आंखों धूल झोंकने के लिए ये लोग शराब बनाने का कच्चा माल सेप्टिक टैंक में छिपाकर रखते थे. बताया जा रहा है कि कच्चा माल निकालने के लिए पहले सूजन सेप्टिक टैंक में उतरा. काफी देर तक उसके बाहर नहीं आने पर बापी टैंक के अंदर गया. वह भी बाहर नहीं निकला. दोनों की तलाश में बद्रीनाथ भी सेप्टिक टैंक में घुस गया. काफी समय बीतने के बाद भी जब तीनों बाहर नहीं आये, तो इलाके में हड़कंप मच गया. उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. दमकल विभाग को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने सेप्टिक टैंक के अंदर से तीनों के शव बाहर निकाले. दमकलकर्मियों का कहना है कि सेप्टिक टैंक में कच्चा माल होने के कारण जहरीली गैस उत्पन्न हो गयी थी, जिसकी चपेट में आने से तीनों की जान चली गयी. पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है