16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम की रात दो बाइकों में भिड़ंत से तीन युवकों की मौत, चार जख्मी

जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के भल्ला नहर व बिनोदपुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-14 पर बुधवार रात मुहर्रम के दौरान दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गयी, जबकि चार और युवकों को रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

बीरभूम.

जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के भल्ला नहर व बिनोदपुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-14 पर बुधवार रात मुहर्रम के दौरान दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गयी, जबकि चार और युवकों को रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनमें दो लोगों की अवस्था चिंताजनक बतायी गयी है.

सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और मौत की पुष्टि के बाद तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. मृतकों में दो युवकों की पहचान नसीम शेख(20) व रहमतुल्ला शेख(23) के रूप में की गयी है. तीसरे मृत युवक की अभी शिनाख्त नहीं हो पायी है. दोनों मृतक जशोहरी ग्राम के रहनेवाले थे. घायल युवक बिनोदपुर व सरफुल्ला ग्राम के बाशिंदे हैं. पुलिस ने बताया कि मुहर्रम के दौरान एक बाइक पर तीन युवक तथा दूसरी बाइक पर चार युवक तेज रफ्तार में कहीं जा रहे थे. तभी भल्ला नहर व बिनोदपुर के पास दोनों बाइकों मे जबरदस्त टक्कर हो गयी.

मौके पर ही तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि चार अन्य युवक जख्मी हो गये. हादसे के बाद पुलिस की मदद से सभी घायलों को करीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया. जबकि चार युवकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनमें दो की हालत खतरे में बतायी गयी है. हादसे की खबर के बाद पाइकर थाना क्षेत्र के करमजी व जशोहरी ग्राम में मातम पसर गया है. पुलिस के मुताबिक दोनों बाइक पर सवार सातों युवकों में किसी के सर पर हेलमेट नहीं था. दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को पुलिस जब्त कर थाने ले गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें