बशीरहाट. लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान एक जून को होनेवाला है. इससे पहले चुनाव आयोग ने उत्तर 24 परगना स्थित संदेशखाली के एसडीपीओ अमीनुल इस्लाम सहित तीन अधिकारियों को हटा दिया है. अन्य दो अधिकारियों में सुंदरवन पुलिस जिला के पुलिस अधीक्षक कोटेश्वर राव और रहड़ा थाना प्रभारी देबाशीष सरकार शामिल हैं. अमीनुल बशीरहाट पुलिस जिला के मिनाखां के एसडीपीओ थे. संदेशखाली मिनाखां सब डिवीजन के अधीन पड़ता है. आयोग ने मंगलवार को दो सर्कुलर जारी कर यह घोषमा की. इसी दिन राज्य सरकार की ओर से बशीरहाट पुलिस जिला के मिनाखां के एसडीपीओ पद पर अमिताभ कोनार, सुंदरवन पुलिस जिला के एसपी पद पर संदीप कांड़ार और खड़दह के आइसी पद पर बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीडी विभाग में कार्यरत पुलिस अधिकारी हृकबेड साहा की नियुक्ति कर दी गयी. इसे चुनाव आयोग ने मंजूरी दी है. बता दें कि संदेशखाली मामले में बशीरहाट जिला पुलिस की भूमिका पर पहले से ही सवाल उठते रहे हैं. विपक्षी दलों ने भी संदेशखाली के एसडीपीओ के खिलाफ आवाज उठायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है