श्रीरामपुर में सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर

श्रीरामपुर के बांगीहाटी दिल्ली रोड पर गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना में एक युवती गंभीर रूप से घायल हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 12:19 AM

प्रतिनिधि, हुगली

श्रीरामपुर के बांगीहाटी दिल्ली रोड पर गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना में एक युवती गंभीर रूप से घायल हुई है. बताया जा रहा है कि कोलकाता जा रहे एक ट्रक ने पीछे से टोटो को धक्का मार दिया. टोटो सामने खड़े एक ट्रक से टकरा गयी. दोनों ट्रकों के बीच टोटो पूरी तरह से पिस गया. घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गयी. ये सभी श्रीरामपुर से कोन्नगर जा रहे थे. मरने वालों की शिनाख्त भाग्यश्री सिंह (18), लक्ष्मी सिंह (40) और शेख हसमत अली (28) के रूप में हुई है. वहीं, घायल युवती का नाम खुशी (20) है. उसे पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे कोलकाता के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. इस घटना के बाद गुस्साये लोगों ने तोड़फोड़ शुरू करते हुए ट्रक चालक मोहम्मद तस्लीम की जमकर पिटाई कर दी. उसे श्रीरामपुर वॉल्श अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ट्रक ने टोटो को पीछे से टक्कर मारी, जिससे टोटो सामने खड़े एक अन्य ट्रक से टकरा गया.

इस घटना के बाद गुस्साये लोगों ने ट्रक और अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की. इससे दिल्ली रोड अवरुद्ध हो गया. पुलिस के आने पर लोगों ने उन्हें घेरकर प्रदर्शन किया. लोगों ने आरोप लगाया कि तेज रफ्तार से ट्रक चलाने के कारण यह दुर्घटना हुई.

चंदननगर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. डीसी अर्णव विश्वास ने बताया कि सड़क समस्या को लेकर लोक निर्माण विभाग के साथ बैठक की जायेगी, जिसमें स्थानीय लोगों को भी शामिल किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version