उत्तरपाड़ा : नदी में डूबे तीन लोग, लापता
उत्तरपाड़ा में बाबूघाट पर तीन लोग नदी में डूबकर लापता हो गये.
हुगली.
उत्तरपाड़ा में बाबूघाट पर तीन लोग नदी में डूबकर लापता हो गये. उनकी तलाश की जा रही है. इनमें से दो ही पहचान रोनित पाल (16) और जिशु गायन (18) के रूप में हुई है. रोनित डानकुनी नगरपालिका के 13 नंबर वार्ड के दक्षिण सुभाषपल्ली और जीशु 12 नंबर वार्ड के गाइनपाड़ा का बाशिंदा है. तीसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. उसकी उम्र 21 के आसपास बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक, चंडीमाता की पूजा के लिए चंडीतला से कुछ लोग गंगाजल लेने के लिए उत्तरपाड़ा बाबूघाट आये थे. यह घटना शुक्रवार रात साढ़े बारह बजे की है. नदी में स्नान कर गंगाजल ले जाना था. अचानक ज्वार आ गया और दो लोग डूबने लगे. उन्हें बचाने गया एक व्यक्ति भी डूब गया. खबर मिलने के बाद शनिवार सुबह से ही डिजास्टर मैनेजमेंट के लोग स्पीड बोट लेकर तीनों की तलाश में जुटे रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है