20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इसीएल के पूर्व महाप्रबंधक समेत तीन लोग गिरफ्तार

कोयला तस्करी मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के कुनुस्तोड़िया एरिया के पूर्व महाप्रबंधक अमित कुमार धर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

कोलकाता के निजाम पैलेस में लंबी पूछताछ के बाद तीनों को किया गया गिरफ्तार

संवाददाता, कोलकाता/आसनसोल कोयला तस्करी मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के कुनुस्तोड़िया एरिया के पूर्व महाप्रबंधक अमित कुमार धर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दो अन्य लोगों में कोयला कारोबारी श्रीमंता ठाकुर और विद्यासागर दास शामिल हैं. इन्हें मंगलवार रात में कोलकाता के निजाम पैलेस में लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों पर अवैध कोयला खनन और तस्करी मामले के मुख्य आरोपी लाला के सिंडिकेट की मदद करने के साथ कोयला तस्करी को बढ़ावा देने का आरोप लगा है. जांच एजेंसी ने बुधवार को तीनों को आसनसोल स्थित विशेष सीबीआइ अदालत में पेश किया. अदालत ने आरोपियों को चार दिनों की सीबीआइ हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. कोयला तस्करी मामले में सीबीआइ एसीबी कोलकाता की टीम ने 27 नवंबर 2020 को दर्ज प्राथमिकी में छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया. इसमें पहला नाम कुनुस्तोड़िया एरिया के तत्कालीन महाप्रबंधक अमित कुमार धर का है. प्राथमिकी दर्ज होने के साढ़े तीन साल बाद मंगलवार को अमित कुमार की गिरफ्तारी हुई है. कोयला तस्करी मामले में पूछताछ के लिए इसीएल के पूर्व जीएम अमित कुमार धर एवं अन्य दोनों कोयला व्यवसायियों को मंगलवार को निजाम पैलेस में बुलाया गया था. पूछताछ में विसंगतियां पाये जाने पर सीबीआइ ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

27 नवंबर 2020 को दर्ज की गयी थी प्राथमिकी

21 जून को इसीएल के पूर्व महाप्रबंधक नरेश साहा एवं कोयला कारोबारी अश्विनी यादव को गिरफ्तार किया गया था. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक आगामी दो जुलाई को कोयला तस्करी मामले में अंतिम आरोपपत्र दायर किया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि सीबीआइ ने 27 नवंबर 2020 को प्राथमिकी दर्ज कर अवैध कोयला खनन और तस्करी कांड की जांच शुरू की. प्राथमिकी में इसीएल कुनुस्तोड़िया एरिया के पूर्व महाप्रबंधक अमित कुमार धर, काजोड़ा एरिया के तत्कालीन महाप्रबंधक जयेश चंद्र राय, इसीएल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी तन्मय दास, कुनुस्तोड़िया एरिया के सुरक्षा निरीक्षक धनंजय राय, काजोड़ा एरिया के सुरक्षा प्रभारी देबाशीष मुखर्जी और अनूप माजी उर्फ लाला को नामजद आरोपी बनाया गया था. इसीएल के नामजद पांच अधिकारियों में एक का निधन हो चुका है. दो गिरफ्तार होकर काफी दिनों तक जेल में रहे. नामजद दो महाप्रबंधकों में से एक की गिरफ्तारी मंगलवार को हो गयी. नामजद दूसरे आरोपी जयेश चंद्र राय के खिलाफ सीबीआइ सबूत जुटाने में लगी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें