जल जमाव से निजात दिलाने के लिए बनेंगे तीन पंपिंग स्टेशन

शहरवासियों को जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए हावड़ा नगर निगम ने दो करोड़ की लागत से शहर के तीन जगहों पर पंपिंग स्टेशन बनाने का फैसला लिया है

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 1:29 AM

दो करोड़ की लागत से उत्तर, मध्य व दक्षिण में बनेगा एक-एक स्टेशन

संवाददाता, हावड़ा

शहरवासियों को जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए हावड़ा नगर निगम ने दो करोड़ की लागत से शहर के तीन जगहों पर पंपिंग स्टेशन बनाने का फैसला लिया है. निगम की ओर से यह प्रस्ताव शहरी विकास विभाग को भेज दिया गया है. हालांकि इस पर संबंधित विभाग की ओर से आखिरी मुहर नहीं लगी है, लेकिन उम्मीद जतायी जा रही है कि इस योजना को जल्द ही हरी झंडी मिलेगी और मानसून खत्म होने के बाद काम शुरू कर दिया जायेगा.

जानकारी के अनुसार, ये तीन पंपिंग स्टेशन उत्तर, मध्य और दक्षिण हावड़ा में हुगली नदी के किनारे बनेंगे. बताया जा रहा है कि उत्तर हावड़ा के बांधाघाट, मध्य हावड़ा के तेलकल घाट और रामकृष्णपुर घाट के बीच और दक्षिण हावड़ा के नाजिरगंज में जगह देखी गयी है. शहरी विकास विभाग के अधिकारी जल्द ही इन तीनों जगहों का मुआयना करेंगे. जगह पसंद नहीं आने पर दूसरे स्थान की तलाश की जायेगी. पंपिंग स्टेशन के चालू होने पर जल जमाव की समस्या काफी हद तक कम होगी. पंपिंग स्टेशन से एक पाइप को उस अंचल के बड़े नाले के साथ जोड़ा जायेगा. नाले में पानी भरते ही पंपिंग स्टेशन को चालू कर पानी को खींचकर सीधे नदी में फेंका जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version