कंचनजंगा हादसे में लापरवाही के आरोप में रेलवे ने तीन कर्मियों को किया सस्पेंड
कंचनजंगा रेल हादसे में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन रेलकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
सहायक चालक को क्लीन चिट
संवाददाता, कोलकाता
बीते 17 जून को जलपाईगुड़ी के रंगापानी स्टेशन के पास कंचनजंगा एक्सप्रेस व मालगाड़ी की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गयी थी. उस घटना में रेलवे ने अपने कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की है.
इस दुर्घटना में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन रेलकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे के रंगापानी स्टेशन के अधीक्षक, रंगापानी और चटरहाट के बीच खंड के सिग्नल तकनीशियन और मालगाड़ी के गार्ड को निलंबित कर दिया गया है. पता चला है कि हादसे से दो घंटे पहले सिग्नल खराब हो गया था. इसके लिए रेलवे ने तीनों कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उल्लेखनीय है कि हादसे में मालवाहक गाड़ी के चालक की मौत हो गयी थी, लेकिन सहायक चालक बच गया था.
सबसे पहले वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों ने सिग्नल का पालन नहीं करने के लिए मालवाहक चालक को दोषी ठहराया. इसे लेकर परिजनों ने कड़ा विरोध जताया. बाद में मामले की आगे जांच करने पर अधिकारियों को पता चला कि ड्राइवर की लापरवाही नहीं थी, बल्कि सिग्नल में खराबी थी. रंगापानी स्टेशन अधीक्षक ने मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस के ड्राइवरों को नौ दोषपूर्ण सिग्नलों को बायपास करने के लिए मेमो जारी किया था. हालांकि, ट्रेन को वहां रोकने के लिए कंचनजंगा एक्सप्रेस के ड्राइवर और सहायक ड्राइवर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इन सभी कारणों के लिए तीन लोग मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, इनके खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल कर विभागीय जांच करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है