एक ही दिन चार नाबालिग लड़कियों का अपहरण

नाबालिग लड़कियों के अपहरण का मामला बन गया है चिंता का विषय, औसतन हर दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र से लड़कियां हो रही हैं गायब

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 9:43 PM

आसनसोल.

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के विभिन्न थाना इलाकों से नाबालिग लड़कियों के अपहरण का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को एक ही दिन में कमिश्नरेट के तीन थाना आसनसोल नॉर्थ से दो, हीरापुर से एक और पांडवेश्वर से एक, कुल चार नाबालिग लड़कियों के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस के लिए अपहरण का यह मामला सबसे बड़ी चुनौती का विषय बना हुआ है. इससे पहले भी 16 मई को एक ही दिन चार अलग-अलग थानों में चार नाबालिग लड़कियों के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज हुई थी. एक दिन में सबसे अधिक अपहरण का इस माह का यह रिकॉर्ड है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नाबालिग लड़कियों के लापता होने की शिकायत मिलने के 24 घंटे के अंदर ही स्पेसिफिक केस करना होता है. शिकायत के आधार पर अपहरण का मामला दर्ज होता है. ऐसे मामलों के अधिकांश लड़कियां प्यार के चक्कर में घर से भाग जाती हैं, कुछ मामलों में डांट फटकार से भी घर छोड़कर भाग जाती हैं. ऐसे अनेकों मामले भी आये हैं जिसमें काम के सिलसिले में या फिल्म एक्ट्रेस बनने के चक्कर में भी वे घर छोड़कर गयी हैं. पुलिस अपने स्तर से हर लड़की को बरामद करने का प्रयास करती है और सफलता भी मिलती है. बुधवार को आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र में दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज हुई. जिसमें एक मामला दोमुहानी कॉलोनी भुइयां पाड़ा का है. यहां 17 वर्षीय एक लड़की 27 मई सुबह 10 बजे घर से निकली और फिर नहीं लौटी. घरवालों की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज हुआ. आसनसोल नॉर्थ थाना के अकुरियापाड़ा इलाके की 16 वर्षीय एक लड़की 29 मई सुबह पांच बजे घर से निकली और वापस नहीं लौटी. घरवालों की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज हुआ. हीरापुर थाना में बुधवार दर्ज अपहरण के मामले में पीड़िता के पिता बर्नपुर काठगोला इलाके के निवासी ने शिकायत किया कि 27 मई को उनकी 13 वर्षीय बेटी सुबह घर से निकली और वापस नहीं लौटी. उनकी बेटी ने एक कागज पर अपनी मर्जी से घर छोड़कर जाने की बात लिखी थी. शिकायत पर अपहरण का मामला हुआ. पांडवेश्वर थाना इलाके में भी बुधवार को एक नाबालिग बच्ची के अपहरण का मामला दर्ज हुआ, जिसमें 36 गोंडा तिलका पाड़ा इलाके के निवासी ने कहा कि 27 मई शाम साढ़े चार बजे उनकी नाबालिग बेटी घर से निकली और वापस नहीं लौटी. उन्होंने अपहरण होने की संभावना जताई. जिसपर अपहरण का मामला दर्ज हुआ.

एक दिन में डकैती की तीन साजिशों का भंडाफोड़

कांकसा थाना पुलिस ने अपने इलाके में डकैती की योजना बना रहे चार आरोपियों को गोपालपुर गर्ल्स हाइस्कूल मैदान में बुधवार रात को पकड़ा. इनके पास से देशी कट्टा भी बरामद किया. सभी आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. जहां इनकी जमानत याचिका खारिज हो गयी. आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने इस माह में अपने इलाके में डकैती की पांचवीं योजना को बुधवार नाकाम किया. इससे पहले चार डकैती की योजना को नाकाम किया था. बुधवार रात को एमएमयू स्कूल के निकट डकैती के उद्देश्य से जमा बदमाशों पर धावा बोला और घातक हथियारों के साथ पांच को गिरफ्तार किया. अन्य भागने में सफल रहे. गुरुवार को सभी को आसनसोल अदालत में पेश किया. सभी की जमानत याचिका खारिज हो गयी. रानीगंज थाना पुलिस ने अपने इलाके में डकैती की योजना बना रहे एक गैंग पर धावा बोला और तीन आरोपियों को पकड़ा. इनके अन्य साथी भागने में सफल रहे. सभी को आसनसोल अदालत में चालान किया गया. जहां इनकी जमानत याचिका खारिज हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version