गर्मी से राहत पाने को तालाब में नहाने गये तीन किशोरों की डूबने से मौत

भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए तालाब में नहाने गये तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 1:07 AM

– तिलजला थाना क्षेत्र स्थित सांपगाछी फर्स्ट लेन की घटना

कोलकाता. भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए तालाब में नहाने गये तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गयी. यह घटना तिलजला थाना क्षेत्र स्थित सांपगाछी फर्स्ट लेन में शुक्रवार अपराह्न करीब 4.30 बजे की है. मृतकों की पहचान मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद हैदर अली और मोहम्मद साहिल के रूप में हुई है. तीनों तिलजला के सीएन रॉय रोड के निवासी थे. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

जानकारी के अनुसार, अपराह्न करीब 4.30 बजे एक किशोर दौड़ते हुए बाजार में पहुंचा और वहां के लोगों को बताया कि तालाब में तीन किशोर डूब रहे हैं. यह सुनते ही कुछ लोग तालाब की ओर भागे. वहां पहुंचने पर तालाब में कोई नहीं दिखा. इसके बाद तिलजला थाने को घटना की जानकारी दी गयी. कुछ देर बाद डीएमजी की टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद तीनों किशोरों को अचेतावस्था में तालाब से बाहर निकाला गया. फिर किशोरों को सीएनएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

डूबते को बचाने में और दो गंवा बैठे अपनी जान

प्रत्यक्षदर्शी किशोर ने बताया कि घटना के वक्त वह तालाब किनारे बैठा था. तीन किशोर तालाब में नहा रहे थे. इनमें से एक अचानक गहरे पानी की चपेट में चला गया और डूबने लगा. यह देख दूसरा किशोर उसे बचाने गया, लेकिन वह भी डूबने लगा. दोनों को डूबता देख तीसरा किशोर उनकी मदद करने पहुंचा, लेकिन वह भी गहरे पानी में फंस गया. तीनों को डूबते देख तालाब किनारे बैठा किशोर दौड़ते हुए बाजार गया और लोगों को घटना की जानकारी दी. लेकिन लोग जब तक मौके पर पहुंचे, तीनों किशोर डूब चुके थे. उधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह तालाब काफी गहरा है. तीन वर्ष पहले भी यहां ऐसी घटना हो चुकी है. इस कारण वही लोग यहां नहाते हैं, जिन्हें तैरना आता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version