संवाददाता, कोलकाता
सॉल्टलेक के दत्ताबाद इलाके में गुरुवार सुबह सड़क का एक हिस्सा धंसने से सड़क किनारे खड़ी एक कार एवं दो साइकिल वैन तालाब में गिर गये. कुछ देर बाद वाहनों को तालाब से निकाला गया. घटना में किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है.
जानकारी के मुताबिक, बंगाल केमिकल मोड़ से लावनी आइलैंड जाने के रास्ते में दत्ताबाद इलाके में सड़क किनारे दो तालाब हैं. कुछ वाहन सड़क किनारे खड़े थे. अचानक सड़क का एक हिस्सा धंसने से एक कार तालाब में गिर गयी.
पहले स्थानीय लोगों ने रस्सी से कार को निकालने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए. अंत में क्रेन की मदद से कार एवं दो साइकिल वैन को बाहर निकाला गया. खबर पाकर विधाननगर नगर निगम के अधिकारी एवं विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे थे.
वार्ड- 38 की तृणमूल पार्षद आलो दत्ता ने कहा कि विधाननगर नगर निगम और पुलिस को बार-बार सूचना देने के बाद भी अवैध पार्किंग को हटाया नहीं जा सका. अवैध पार्किंग के चलते ही सड़क धंसी. उधर, निगम इंजीनियर जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि सड़क किसी कारण से धंसी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है