लोगों को ठगनेवाले गिरोह के तीन शातिर अपराधी अरेस्ट
मोटी आमदनी का प्रलोभन देकर लोगों को ठगनेवाले गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को लालबाजार के एंटी फ्रॉड विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है.
कोलकाता. मोटी आमदनी का प्रलोभन देकर लोगों को ठगनेवाले गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को लालबाजार के एंटी फ्रॉड विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम पवन भदानी (42), रजत दास (44) और सुशांत कर्मकार (37) बताये गये हैं. तीनों को कसबा के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को तीनों को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर तीनों को 13 जून तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि एक व्यक्ति को मोटी रकम आमदनी करने का प्रलोभन देकर 6.50 लाख रुपये ठग लिये. इसके बीद पीड़ित ने बताया कि हेयर स्ट्रीट इलाके में दफ्तर खोलकर यह गिरोह फर्जी कॉल सेंटर खोलकर इस तरह की ठगी का काम कर रहे थे.
इस गिरोह के झांसे में फंसकर उसने 6.50 लाख रुपये गंवा दिये, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है