– जोड़ासांको थाने की पुलिस ने एसटीएफ की टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाकर दोनों को पकड़ा
– जोड़ासांको इलाके से 25 लाख रुपये के साथ दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोलकाता. लोकसभा चुनाव के पहले महानगर में दो जगहों से बेहिसाबी रकम के साथ तीन युवकों को जोड़ासांको थाने की पुलिस ने कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाकर गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम राज कुमार जाजू (62), रवींद्र कुमार (24) और प्रेम सिंह (25) बताये गये हैं. इसमें राज कुमार को मोहम्मद अली पार्क के निकट से पांच लाख तीन हजार रुपये के साथ पकड़ा गया है. जबकि अन्य दो आरोपियों रवींद्र कुमार एवं प्रेम सिंह के पास से 25 लाख रुपये जब्त हुए हैं. इन्हें गिरफ्तार करने की सूचना चुनाव आयोग के अलावा आयकर विभाग की टीम को देने के साथ जब्त रुपये को भी आयकर विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि चुनाव आयोग के निर्देश पर शहर के विभिन्न इलाकों में बेहिसाबी रकम ले जानेवालों के खिलाफ वे अभियान चला रहे हैं, जिस किसी व्यक्ति पर संदेह हो रहा है, वे उन्हें रोककर पूछताछ कर रहे हैं. इसी कड़ी में जोड़ासांको थाना क्षेत्र में दो जगहों पर पुलिस की टीम ने नाका चेकिंग की. जिस दौरान तीन लोग पकड़े गये. तीनों में से कोई भी उक्त रकम के बारे में सटीक जानकारी नहीं दे सका. जिसके बाद तीनों को पकड़ लिया गया. इसकी सूचना संबंधित विभाग के अधिकारियों को दे दी गयी है.