Train News : अब रेलवे स्टेशन में थूकना, सिगरेट पीना, गंदगी फैलाना पड़ेगा महंगा

Train News : रेलवे बोर्ड के इस नये नियम से रेलवे को प्रतिदिन छोटे स्टेशनों से पांच सौ तो बड़े स्टेशनों से एक हजार से लेकर 1500- 2000 रुपये तक की कमाई हो रही है. साथ में स्टेशन परिसर भी पहले से भी ज्यादा साफ सुथरा दिखाई दे रहा है, उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा जारी किये गये इस नये नियम का उल्लंघन करने वालों से वसूली गयी जुर्माने की राशि रेलवे के विकास कार्यों में लगायी जायेगी.

By Shinki Singh | July 9, 2024 1:30 PM

आसनसोल, राम कुमार : रेलवे स्टेशनों में अब गंदगी फैलाना, थूकना, सिगरेट पीना, पोस्टर लगाना महंगा पड़ने वाला है. पकड़े जाने पर देना पड़ेगा जुर्माना. भले ही पहले भी जुर्माने का प्रावधान था लेकिन इसे सख्ती से लागू नहीं किया गया था. अब रेल बोर्ड (Rail Board) द्वारा जारी इस फरमान के बाद रेलवे के उन यात्रियों के बीच हड़कंप फैल गया है ट्रेन में यात्रा के दौरान गुटखा, खैनी, सिगरेट, शराब का सेवन करने व बार -बार थूकने और जगह -जगह कचरा व गंदगी फैलाने का काम करते हैं. गौरतलब है कि रेल बोर्ड द्वारा देश के तमाम रेलवे स्टेशनों को स्वच्छ और साफ-सुथरा रखने के उद्देश्य से जारी हुए इस निर्देश की एक कॉपी पहले तो पूर्व रेलवे सुरक्षा विभाग के प्रिंसिपल चीफ सिक्युरिटी कमिश्नर कम आइजी प्रेम शिवा व आरपीएफ को भेजी गयी. वहीं बाकी की चार कॉपियां पूर्व रेलवे के चार मंडलों के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्तों को भेजकर रेलवे ने इस नये नियम को अविलंब चालू करने को कहा गया है.

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर वसूलेंगे जुर्माना

ऐसी ही एक कॉपी आसनसोल रेलवे डिवीजन के रेलवे सुरक्षा बल के कमांडेंट राहुल राज को भी प्राप्त हुई है. राहुल राज ने रेल नये नियम की कॉपी को अपने संज्ञान में लेते हुए कार्य भी शुरू कर दिया है. उन्होंने रेलवे द्वारा जारी किये गये इस नये नियम के तहत आरपीएफ द्वारा चलाये जा रहे अभियान को लेकर बताया है कि आसनसोल रेल डिवीजन के अंतर्गत आने वाली तमाम रेलवे स्टेशनों पर एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर और एक इंस्पेक्टर को रेलवे के इस नये नियम को अमलीजामा पहनाने के लिए ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है.

वसूली गयी जुर्माने की राशि लगायी जाएगी रेलवे के विकास कार्यों में

जो अलग -अलग शिफ्ट में आसनसोल रेलवे स्टेशन से लेकर रानीगंज, बराकर, कुल्टी, चित्तरंजन, जामताड़ा जसीडीह, देवघर, बासुकिनाथ, मधुपुर, सीतारामपुर, अंडाल, शिवरी, पानागढ़, मानकर, दुर्गापुर व आसनसोल यानी आसनसोल रेलवे डिवीजन के अंतर्गत आने वाली तमाम स्टेशनों पर नजर बनाये हुए हैं, यहां तक कि वह अपने इस कार्य में अधिक से अधिक सफलता हासिल करने व उसमें तेजी लाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर लगी सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ले रहे हैं.उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड के इस नये नियम से रेलवे को प्रतिदिन छोटे स्टेशनों से पांच सौ तो बड़े स्टेशनों से एक हजार से लेकर 1500- 2000 रुपये तक की कमाई हो रही है. साथ में स्टेशन परिसर भी पहले से भी ज्यादा साफ सुथरा दिखाई दे रहा है, उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा जारी किये गये इस नये नियम का उल्लंघन करने वालों से वसूली गयी जुर्माने की राशि रेलवे के विकास कार्यों में लगायी जायेगी.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने दिया कड़ा निर्देश, डीवीसी कितना पानी छोड़ेगा, हर रोज देनी होगी रिपोर्ट

क्या है नियम

राहुल राज ने रेलवे द्वारा जारी किये गये नये नियमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अगर कोई भी यात्री रेलवे स्टेशन पर अगर थूकता हुआ पकड़ा गया तो उससे उनकी टीम 100 रुपये जुर्माना वसूलेगी. जुर्माने की एक रसीद भी दोषी को उपलब्ध करायी जायेगी. जिसकी एक कॉपी आरपीएफ के पास होगी और तीसरी कॉपी रेलवे के संबंधित विभाग के अकाउंट विभाग के पास जमा करायी जायेगी. इससे जुर्माने का पूरा रिकॉर्ड उपलब्ध रहेगा. जिससे यह पता चल सकेगा की कौन से यात्री से किस अपराध के लिए जुर्माना वसूला गया है.

West Bengal Assembly : राज्यपाल बोस ने चोपड़ा की घटना पर ममता बनर्जी से मांगी रिपोर्ट, भाजपा का विधानसभा परिसर में धरना जारी

जुर्माना

  • थूकने पर – 100 रुपये
  • ट्रेन में सिगरेट पीने पर- 200 रुपये
  • पोस्टर चिपकाने पर – 500 रुपये
  • गंदगी फैलाने पर – 100 रुपये

Next Article

Exit mobile version