आसनसोल/जामुड़िया. जामुड़िया थाना इलाके के एक चर्चित स्टील प्लांट के अंदर रविवार रात हुई एक घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. मामला ट्रक से कथित तौर पर डीजल चोरी करने का है. डीजल चोरी केआरोप में ट्रक के चालक व खलासी को नंगा कर ट्रक से बांधने के बाद जमकर पिटाई की गयी. 23 सेकेंड का इसका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें नंगी हालत में बंधा एक आरोपी लहूलुहान दिख रहा है. काफी लोग वहां खड़े दिख रहे हैं. वीडियो में एक व्यक्ति कहता सुना जा रहा रहा है ‘देखिए भाई डीजल चोरी कर रहा था, चोरी करने के टाइम में पकड़ा गया है जामुड़िया में. ई लोगों को पकड़ लिया. देखो ये लोगों को अंजाम क्या मिला है? यहां का पब्लिक लोग ऐसा किया है, गाड़ीवाला कुछ नहीं किया, जिसका गाड़ी है.’ वैसे, इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. लेकिन, इसी वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सुओ-मोटो एक प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) ध्रुव दास ने बताया कि मामले में जामुड़िया थाने ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है. इस घटना से जुड़े लोगों की तलाश की जा रही है. उन्होंने भी माना कि यह काफी अमानवीय घटना है. पुलिस इसकी बारीकी से जांच कर रही है. सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा और कानून के दायरे में कार्रवाई होगी.
गौरतलब है कि हाल के दिनों में पब्लिक द्वारा किसी भी घटना में आरोपी के खिलाफ कानून हाथ में लेने की प्रवृत्ति में तेजी से बढ़ोतरी दिख रही है. पेड़ के साथ, बिजली के खंभे के साथ बांधकर बुरी तरह पिटाई के मामले सामने आये हैं. जामुड़िया की घटना तो इससे भी आगे निकल गयी. डीजल चोरी के आरोप में ट्रक चालक और खलासी को उसके ही गमछे से ट्रक की बॉडी के साथ बांधा गया और फिर नंगा करके जमकर पिटाई की गयी.पिटाई के चलते शरीर से खून टपकने लगा, पर किसी ने नहीं दिखायी दया बरपता रहा अमानवीयता का कहर
पालाजोड़ी (झारखंड) इलाके के निवासी ट्रक चालक तथा दुमका (झारखंड) के निवासी खलासी को जामुड़िया के एक स्टील कारखाने के अंदर पार्किंग में ट्रक से डीजल चोरी करते हुए कुछ लोगों ने पकड़ लिया. जिसके बाद वहां मौजूद कई लोग जमा हो गये और दोनों को पकड़कर उनके ही गमछे से ट्रक की बॉडी में बांध दिया. उसके बाद लोग भूल गये कि वह एक हाड़ मांस का इंसान है. नंगा करके जमकर पिटाई करते रहे. वीडियो में चालक खून से लथपथ है, लेकिन उसकी मदद को कोई नहीं आ रहा है. सूत्रों के अनुसार वहां कारखाने के सुरक्षा कर्मी भी तैनात थे. जब पीटते पीटते लोग थक गये तो उसे छोड़ दिया. बाद में कुछ लोगों ने दोनों को वहां से मुक्त करके एक होटल के पास छोड़ दिया.डीजल चोरी के आरोपियों ने कहा : खाने के नहीं थे पैसे, इसलिए अपनी ही गाड़ी से निकाल रहे थे डीजल
इस घटना की सूचना मिलने के बाद जामुड़िया थाने की पुलिस ने दोनों को ढूंढ निकाला. इन दोनों ने पुलिस को बताया कि उनलोगों के पास खाने को पैसे नहीं था और यहां रुकना था तो अपने ही गाड़ी से डीजल निकाल रहे थे कि बेचकर खाने के लिए कुछ पैसा मिल जाये. सूत्रों के अनुसार इनके साथ कारखाना के अंदर जो कुछ हुआ वह इनलोगों ने डर से पुलिस को कुछ भी नहीं बताया और न ही किसी प्रकार की कोई शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने भी इस मामले में ज्यादा दिलचस्पी नहीं ली और उन्हें छोड़ दिया.दोपहर को जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर स्वतः मामला दर्ज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है