तृणमूल की शहीद दिवस रैली के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम
21 जुलाई को मध्य कोलकाता के विक्टोरिया हाउस के पास तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित होने वाली ‘शहीद दिवस’ रैली को लेकर सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
संवाददाता, कोलकाता
21 जुलाई को मध्य कोलकाता के विक्टोरिया हाउस के पास तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित होने वाली ‘शहीद दिवस’ रैली को लेकर सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सभा मंच और आसपास के इलाकों में करीब 3500 पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी. इधर, कार्यक्रम को लेकर कोलकाता पुलिस के ट्रैफिक विभाग के 1500 कर्मी अलग-अलग जगहों पर तैनात किये गये हैं. मध्य कोलकाता की निगरानी पुलिस के 31 डिप्टी कमिश्नर व 80 असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के अधिकारियों के नेतृत्व में होगा. मुख्य मंच के चारों तरफ स्निफर डॉग की मदद से लगातार समय-समय पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. महानगर को जोड़ने वाले मार्गों पर वाहनों की चेकिंग बढ़ायी गयी है. मंच के आसपास लगे कोलकाता पुलिस के ट्रैफिक विभाग के अलावा स्थानीय थाने की तरफ से लगाये गये कैमरे से लगातार निगरानी रखी जा रही है. यहां त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी.
शनिवार को भी कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल के अलावा पुलिस के अन्य कई वरिष्ठ अधिकारियों ने सभा मंच और आसपास इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सभा मंच के आसपास लगभग 45 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. मंच के पास की कोलकाता पुलिस की ओर से एक अतिरिक्त कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. महानगर के 18 इलाकों में एंबुलेंस तैनात किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है