समर स्पेशल ट्रेनें चला अब तक 7.25 लाख अतिरिक्त बर्थ यात्रियों को उपलब्ध कराया
गर्मियों की छुट्टियों के दौरान लंबी दूरी की ट्रेनों में होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे द्वारा कई ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों का परिचालन किया गया है
श्रीकांत शर्मा, कोलकाता
गर्मियों की छुट्टियों के दौरान लंबी दूरी की ट्रेनों में होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे द्वारा कई ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों का परिचालन किया गया है. इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हावड़ा, सियालदह, आसनसोल और मालदह मंडलों के प्रमुख स्टेशन से किया गया है. रेलवे द्वारा अबतक कुल 544 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया है.
समर स्पेशल ट्रेनों को चलाकर पूर्व रेलवे ने अब तक सात लाख पच्चीस हजार अतिरिक्त बर्थ, यात्रियों को उपलब्ध कराया है. इसमें से कई ट्रेनों का परिचालन शुरू हो चुका है. कई ट्रेनें आने वाले दिनों में रवाना होंगी. समर स्पेशल ट्रेनें खासकर हावड़ा, सियालदह और कोलकाता स्टेशनों से रवाना हुई हैं. ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा करने के लिए चलायी जाती हैं. जब रेगुलर ट्रेनों की प्रतीक्षा सूची लंबी हो जाती है तब स्पेशल ट्रेनों की घोषणा रेलवे द्वारा की जाती है. रेलवे द्वारा यात्रियों की विविध आवश्यकताओं और मांगों को पूरा करने के लिए विशेष ट्रेनों की सावधानीपूर्वक योजना बनायी जाती है.
पूर्व रेलवे द्वारा अबतक 544 स्पेशल ट्रेनें चलायी गयी हैं. इसमें हावड़ा से रक्सौल के मध्य सबसे ज्यादा 59 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया है. हावड़ा और सियालदह मंडल से कुल 304 ट्रेनें चलेंगी, जबकि आसनसोल और मालदह मंडलों से कुल 240 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं.
हावड़ा और सियालदह मंडलों से रवाना होने वाली स्पेशल ट्रेनें हावड़ा-मुजफ्फरपुर-हावड़ा (2 फेरे, कोलकाता-पटना-कोलकाता ( 2 फेरे), सियालदह-जगी रोड-सियालदह (24 फेरे), हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा (59 फेरे), कोलकाता-जयनगर-कोलकाता (20 फेरे), हावड़ा-हिसार-हावड़ा (2 फेरे), हावड़ा-मदार जं.-हावड़ा (4 फेरे), हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा (22 फेरे), सियालदह-लखनऊ – सियालदह (22 फेरे), कोलकाता-पटना-कोलकाता (40 फेरे), सियालदह-गोरखपुर- सियालदह (40 फेरे), सियालदह-वड़ोदरा-सियालदह (40 फेरे), हावड़ा – इंदौर (3 फेरे), कोलकाता – डिब्रूगढ़ (1फेरे)), कोलकाता-दानापुर (2 फेरे), हावड़ा-गांधीधाम (1 फेरे), उदयपुर-कोलकाता-उदयपुर (18 फेरे) हैं.
पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि विभिन्न विशेष ट्रेनों का निरंतर संचालन कर पूर्व रेलवे यात्रियों की सुखद यात्रा की कोशिश की है. श्री मित्रा ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हर वर्ष किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है