Loading election data...

WB News : टीएमसी प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के अधिकारियों से केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग की करेगा शिकायत

WB News : प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व टीएमसी के राज्यसभा नेता डेरेक ओ ब्रायन करेंगे और सांसद डोला सेन भी निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ से मिल सकती हैं.

By Shinki Singh | April 8, 2024 1:05 PM

WB News : पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) का दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को नई दिल्ली में भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात कर टीएमसी नेताओं और पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों का ‘दुरुपयोग’ किए जाने की शिकायत करेगा. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व टीएमसी के राज्यसभा नेता डेरेक ओ ब्रायन करेंगे और सांसद डोला सेन भी निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ से मिल सकती हैं. डोला सेन ने नई दिल्ली रवाना होने से पहले हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ”भारतीय जनता पार्टी हमारे खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. जिस तरह से राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण, प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई काम कर रहे हैं तथा टीएमसी नेताओं को निशाना बना रहे हैं वह शर्मनाक है.

राजनीतिक दलों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने का करेंगे अनुरोध : डोला सेन

निर्वाचन आयोग से सभी राजनीतिक दलों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने का अनुरोध करेंगे. टीएमसी ने रविवार को चुनाव से पहले एनआईए और भाजपा के बीच मिलीभगत होने का आरोप लगाया था. लेकिन जांच एजेंसी ने इन आरोपों से इनकार किया और पूरे विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. एनआईए की टीम शनिवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर में साल 2022 में हुए विस्फोट के मामले में दो मुख्य संदिग्धों को गिरफ्तार करने गई थी, लेकिन भीड़ ने जांच एजेंसी की टीम पर कथित तौर पर हमला कर दिया था. वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जांचकर्ताओं के द्वारा ग्रामीणों पर हमला किए जाने का आरोप लगाया, जिससे राजनीतिक विवाद छिड़ गया था.

West Bengal Breaking News Live : ममता बनर्जी ने कहा, पूरे देश के लोगों को जेल में डाल दो

Next Article

Exit mobile version