तृणमूल सरकार संतों के खिलाफ आतंक का माहौल बनाने की दे रही है छूट : मोदी
मोदी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ के संन्यासियों को धमकियां दे रही हैं, जिससे तृणमूल के 'गुंडों' को आश्रम पर हमला करने के लिए प्रोत्साहन मिल रहा है
प्रतिनिधि, झाड़ग्राम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलपाईगुड़ी में रामकृष्ण मिशन आश्रम पर हमले की निंदा करते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार वोट बैंक की राजनीति के लिए संतों के खिलाफ आतंक का माहौल बनाने की छूट दे रही है. मोदी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ के संन्यासियों को धमकियां दे रही हैं, जिससे तृणमूल के ””गुंडों”” को आश्रम पर हमला करने के लिए प्रोत्साहन मिल रहा है. उन्होंने कहा: यह शर्मनाक है कि तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल में हिंदुओं की धार्मिक आस्था को आहत करने का बीड़ा उठाया है. मुख्यमंत्री रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम आश्रम के साधुओं को धमका रही हैं. रविवार रात को जलपाईगुड़ी में रामकृष्ण मिशन आश्रम पर हमला किया गया. बंगाल के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.
मोदी सोमवार को झाड़ग्राम लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रणत टुडू के समर्थन में यहां आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे.
पीएम ने ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल, कांग्रेस व बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल पर जम कर हमला बोला.
मोदी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के बाद कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन की हार तय है. इसके बाद विपक्षी गठबंधन में टूट की शुरुआत हो जायेगी. उन्होंने कहा कि पांचवें चरण के मतदान के बाद तृणमूल कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन हार गया है. चार जून को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद, विपक्षी गठबंधन का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. उन्होंने कहा कि ‘इंडी’ गठबंधन के टूट की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है.
मोदी ने कांग्रेस नेताओं पर सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि वे अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उसकी (कांग्रेस) अभी भी मुस्लिम लीग जैसी विचार प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकार छीनकर मुसलमानों को आरक्षण का लाभ देना चाहती है. कांग्रेस के नेता 100 फीसदी सांप्रदायिक हैं. यह कांग्रेस का सच है, जिसे पार्टी और उसके इकोसिस्टम ने सालों तक देशवासियों के सामने नहीं आने दिया. उन्होंने कहा कि कई पत्रकारों ने हाल ही में मेरे साक्षात्कारों के दौरान मुझसे मुस्लिम आरक्षण के बारे में पूछा, लेकिन देखिये, कांग्रेस के ‘शहजादे’ खुद अपने ही एक वीडियो में इस पर जोर दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे एक वीडियो का हवाला देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ मनमोहन सिंह ने कहा था कि भारत के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में कांग्रेस के शहजादे कहते दिख रहे हैं कि कांग्रेस मुसलमानों को आरक्षण देगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के शहजादे (राहुल गांधी) का वीडियो देखा है, जो 11-12 साल पुराना है. इसमें कांग्रेस के शहजादे खुलेआम कह रहे हैं कि कांग्रेस मुसलमानों को आरक्षण देगी. उन्होंने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर धर्म के आधार पर आरक्षण दिये जाने के खिलाफ थे. लेकिन अब, ‘इंडिया’ गठबंधन धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहता है.
मोदी ने रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ के संतों के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हालिया टिप्पणी की आलोचना की और कहा कि इन सामाजिक-धार्मिक संगठनों को तृणमूल कांग्रेस के वोट बैंक के ‘तुष्टीकरण’ के लिए धमकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस्कॉन, रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ सेवा और नैतिकता के लिए जाने जाते हैं, लेकिन आज बंगाल की मुख्यमंत्री उन्हें खुलेआम धमकी दे रही हैं. ऐसा वोट बैंक को खुश करने के लिए किया जा रहा है. चूंकि, मुख्यमंत्री खुद संतों को धमकी दे रही हैं, इसलिए तृणमूल के गुंडे रामकृष्ण मिशन पर हमला करने की हिम्मत कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है