नीति आयोग के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस ला सकती है निंदा प्रस्ताव

नीति आयोग की बैठक में बार-बार बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए बैठक से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बाहर निकल आयी थीं. इसका असर सोमवार को राज्य विधानसभा के सत्र में देखने को मिल सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 1:32 AM

कोलकाता. नीति आयोग की बैठक में बार-बार बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए बैठक से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बाहर निकल आयी थीं. इसका असर सोमवार को राज्य विधानसभा के सत्र में देखने को मिल सकता है. जानकारी के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस इसे लेकर विधानसभा में निंदा प्रस्ताव लाने की तैयारी में है. सोमवार को तृणमूल की ओर से इस प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग की जा सकती है.

तृणमूल परिषदीय दल के मुख्य सचेतक निर्मल घोष ने कहा कि दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया, इसके खिलाफ पार्टी आवाज उठायेगी. विधानसभा में इस पर चर्चा कराने की मांग की जायेगी. मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने भी इसका समर्थन किया है. हालांकि उन्होंने इस पर विस्तार से कुछ नहीं कहा. इस मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस विधानसभा में भाजपा को घेरने की कोशिश करेगी.

भाजपा भी इसे लेकर जवाब देने में पीछे नहीं हटेगी. सोमवार को अधिवेशन के दौरान इस मुद्दे पर माहौल गरमाने की आशंका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version